
एक्ट्रेस और हिमाचल प्रदेश के मंडी से नवनिर्वाचित भाजपा सांसद को थप्पड़ मारने वाली कांस्टेबल को खालिस्तानी आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने इनाम देने का ऐलान किया है। पन्नू ने एक वीडियो जारी केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) की महिला कॉन्स्टेबल कुलविंदर कौर की तारीफ की है। उसने कहा है कि कुलविंदर ने कंगना को मारकर एकदम ठीक किया है। वह इससे खुश है और अभिनेत्री और सांसद कंगना को थप्पड़ मारने के लिए कुलविंदर को 10,000 डॉलर (करीब आठ लाख भारतीय रुपए) का इनाम देने की घोषणा करता है। पन्नू ने अपने वीडियो में पीएम नरेंद्र मोदी के लिए भी एक बार फिर से खराब भाषा का इस्तेमाल किया है।
गुरपतवंत सिंह पन्नू पंजाब में पैदा हुआ था लेकिन बीते काफी सालों से वह कनाडा और अमेरिका में रह रहा है। भारत ने पन्नू को आतंकी घोषित किया हुआ है। उसका संगठन सिख फॉर जस्टिस भी भारत में प्रतिबंधित है। गुरपतवंत सिंह पन्नू सोशल मीडिया पर अक्सर भारत के खिलाफ जहर उगलता रहता था और खालिस्तान की स्थापना को लेकर डीग हांकता रहा है। बीते साल अमेरिका ने दावा किया था कि भारतीय नागरिक निखिल गुप्ता ने न्यूयॉर्क में पन्नू की हत्या की साजिश रची थी। ये मामला काफी चर्चा में रहा था और दोनों देशों में तनातनी की वजह बना था।
कंगना के साथ एयरपोर्ट पर हुई बदसलूकी – फिल्म एक्ट्रेस और भाजपा सांसद कंगना रनौत के साथ चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर बदसलूकी हुई है। कंगना जब दिल्ली के लिए आ रही थीं तो केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) की एक महिला कॉन्स्टेबल कुलविंदर कौर ने उनको थप्पड़ मार दिया था। एक्टिंग से राजनीति में आईं कंगना ने कहा है कि कांस्टेबल कुलविंदर खालिस्तानी स्टाइ में चुपचाप पीछे से आई और उनके चेहरे पर मारा। कंगना ने शुक्रवार सुबह अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर पूर्व सैन्य अधिकारी गौरव आर्या का एक ट्वीट शेयर किया, जिसमें उन्होंने लिखा था, ‘कंगना रनौत पर हमला करने वाली सीआईएसएफ कांस्टेबल कुलविंदर कौर को सजा मिलेगी। उनकी नौकरी जा सकती है। शायद उसने यही योजना बनाई थी। किसान आंदोलन का समर्थन करने की यह पूरी बात बकवास है।’
Home / News / कंगना रनौत को थप्पड़ मारने वाली कांस्टेबल कुलविंदर के पक्ष में उतरा खालिस्तानी आतंकी पन्नू, 8 लाख रुपए इनाम देने का ऐलान
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website