Tuesday , July 1 2025 2:55 PM
Home / Entertainment / Bollywood / फैन की मौत पर शाहरुख खान को मिला समन

फैन की मौत पर शाहरुख खान को मिला समन


मुंबई: ‘रईस’ फिल्म के प्रचार के दौरान वडोदरा रेलवे स्टेशन पर एक व्यक्ति की मौत के संबंध में अभिनेता शाहरुख खान और उनकी फिल्म के सह निर्माता एक्सेल एंटरटेनमेंट से अपने बयान दर्ज कराने को कहा गया है। देखा जाए तो शाहरुख अब एक नई मुसीबत में फंसते नजर आ रहे हैं। फिल्म रईस के प्रचार के दौरान वडोदरा रेलवे स्टेशन पर शाहरुख को देखने के लिए मची भगदड़ में हुई एक व्यक्ति की मौत के मामले में उन्हें वडोदरा रेलवे पुलिस ने समन भेजा है।

बता दें कि फहरीद खान पठान की 23 जनवरी को दिल का दौरा पड़ने से उस समय मौत हो गई थी जब वह ‘रईस’ के प्रचार के लिए मुंबई से दिल्ली अगस्त क्रांति एक्सप्रेस में यात्रा कर रहे अभिनेता शाहरूख खान की एक झलक पाने को रेलवे स्टेशन पर एकत्रित भीड़ में फंस गया था। इस घटना में कई लोग घायल भी हो गए थे, जिनमें पुलिसकर्मी भी शामिल थे।

सुत्रों की मानें तो डिप्टी सुप्रीटेंडेंट ऑफ पुलिस (रेलवे) तरुण भरोट ने पीटीआई से कहा, हमने शाहरुख और रईस के को-प्रोड्यूसर एक्सेल एंटरटेनमेंट को समन भेजा है, जिन्होंने ट्रेन में फिल्म के प्रचार के लिए रेलवे से अनुमति मांगी थी। हमने उन्हें जवाब देने के लिए सात दिनों का समय दिया है। गौरतलब है कि 2 मार्च को एक न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत ने यहां राजकीय रेलवे पुलिस को 45 दिन के भीतर इस घटना की जांच रिपोर्ट सौंपने का आदेश दिया था।