मुंबई- बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान एक बेहतरीन एक्टर के साथ-साथ अच्छे पिता भी हैं, तभी तो वह अपनी बेटी सुहाना को लेकर हमेशा सावधान रहते हैं। लेकिन इस बार तो उन्होंने उन लड़को के लिए गाइड लाइन्स रख दी हैं, जो सुहाना को डेट करना चाहते हैं। शाहरुख ने एक मैगजीन को दिए इंटरव्यू में ये बात शेयर की। उन्होंने कहा कि यदि कोई उनकी बेटी को डेट करना चाहता है तो उसे सात रूल्स फॉलो करने होंगे।
सुहाना को डेट करने के लिए शाहरुख ने बनाए ये रूल्स 1 – जो भी लड़का सुहाना को डेट करेगा, उसके पास जॉब होना चाहिए। 2 – लड़का ये बात पहले ही समझ ले कि मैं उसे पसंद नहीं करता हूं। 3 – मैं तुम पर हमेशा नजर रखूंगा। 4 – अपने पास हमेशा वकील रखना। 5 – ये बात ध्यान रखना कि वो मेरी राजकुमारी है और तुमने उसे जीता नहीं है। 6 – अगर उसे तंग किया तो मैं जेल जाने के लिए भी तैयार हूं। 7 – तुम मेरी बेटी से जैसा व्यवहार करोगे, मैं भी उसी तरह तुम्हारे साथ पेश आऊंगा।