Thursday , December 12 2024 6:24 PM
Home / Entertainment / Bollywood / शाहरुख ने फैंस से कहा, ‘जो प्यार आप लोग मुझे देते हैं, शायद ही किसी को मिला हो’

शाहरुख ने फैंस से कहा, ‘जो प्यार आप लोग मुझे देते हैं, शायद ही किसी को मिला हो’

8
नई दिल्ली: बॉलीवुड किंग शाहरुख खान ने कल अपना 51वां जन्मदिन मनाया हैं। देश दुनिया से करोड़ों फैंस शाहरुख को बधाई संदेश भेज रहे हैं। शाहरुख के घर के बाहर भी उनके चाहने वालों की भारी भीड़ जुटी थी। यह भीड़ सुबह से शाहरुख की एक झलक पाने के लिए बेताब थे। हर कोई उन्हें देखना और अपने कैमरे में कैद करना चाहता था।

सुपरस्टार शाहरुख खान ने भी अपने फैंस का दिल नहीं तोड़ा और ‘मन्नत’ की बालकनी से फैंस का अभिनंदन किया साथ ही इस दीवानीगी के लिए शुक्रिया भी कहा. ट्विटर पर बॉलीवुड के बादशाह ने फोटो और वीडियो शेयर कर अपने चाहने वालों के लिए मैसेज छोड़ा है। शाहरुख ने तस्वीर ट्वीट कर कहा कि जन्मदिन खास बनाने के लिए बहुत बहुत शक्रिया। अगर मैं चाह सकता तो मैं तुम्हारे बीच कूद जाता ताकि आप मुझे अपने घर ले जा सकते।