Wednesday , October 15 2025 7:06 AM
Home / Entertainment / Bollywood / इतनी कमजोर हुई यादाशत सिर्फ बेटे-बहू को ही पहचान पाते हैं कादर खान, एेसी हो गई है हालत

इतनी कमजोर हुई यादाशत सिर्फ बेटे-बहू को ही पहचान पाते हैं कादर खान, एेसी हो गई है हालत


मुंबई: कई बॉलीवुड फिल्मों में अलग-अलग किरदार निभाने वाले कादर खान इन दिनों कनाडा में अपने बेटे-बहू के साथ रहते हैं। कादर खान 79 साल के हो गए हैं।कुछ समय पहले उनकी मौत की अफवाहें फैल गई थी। लेकिन बाद में उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर बताया ता कि वह ठीक हैं।
उनकी बहू शाइस्ता खान ने एक इंटरव्यू में बताया कि अब वे सहारे के बिना चल नहीं पाते हैं। उनको अब बोलने में दिक्कत होती है। वे सिर्फ उन्हें और बेटे सरफराज की बातों को ही समझ पाते हैं। उन्होंने बताया कि कादर खान पहचान सभी को लेते हैं। शाइस्ता कहती हैं कि वे अपनी दोनों बेटियां साइमा और हम्जा के साथ मिलकर उनकी देखभाल बच्चों की तरह करती हैं। ताकि उन्हें किसी प्रकार की असुविधा ना हो।
कादर खान ने अपने करियर की शुरुआत 1972 में आई फिल्म ‘दाग’ से की थी। इसके अलावा उन्होंने ‘अदालत’ (1976), ‘परवरिश’ (1977), ‘दो और दो पांच’ (1980), ‘याराना’ (1981), ‘खून का कर्ज’ (1991), ‘दिल ही तो है’ (1992), ‘कुली नं. 1’ (1995), ‘तेरा जादू चल गया’ (2000), ‘किल दिल’ (2014) सहित कई फिल्मों में काम किया है। वे आखिरी बार 2015 में आई फिल्म ‘हो गया दिमाग का दही’ में नजर आए थे।