
फिल्म ‘किक’ का निर्माण करने वाले साजिद नाडियाडवाला इन दिनों अपनी सुपर हिट फिल्म के सीक्वल की कहानी को पूरा करने में व्यस्त हैं। किक के जरिए निर्देशक के रूप में डेब्यू करने वाले साजिद नाडियाडवाला ने बॉलीवुड के गलियारों में चल रही उन तमाम प्रकार की अफवाहों पर विराम लगा दिया है जिनमें कहा जा रहा था कि सीक्वल में जैकलीन फर्नांडिस नजर नहीं आएंगी।
इस बार सलमान खान के साथ एमी जैकसन रोमांस करती नजर आएंगी। स्वयं सलमान खान ने भी एक बार कहा था कि ‘किक’ के सीक्वल में टीम वही होगी लेकिन जैकलीन फर्नांडिस इस फिल्म का हिस्सा नहीं होंगी।
‘किक 2’ की बातें हो रही हैं जिसमें एक्ट्रैस एमी जैक्सन के होने की खबरें सामने आई थीं। लेकिन अब कहानी में थोडा ट्विस्ट नजर आ रहा है। सलमान खान और जैकलीन की जोडी बेहद जच रही थी फिर भी जैकलीन को फिल्म से आउट करने की खबरें लगातार सामने आ रही थीं। लेकिन अब सूत्रों ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि, ‘किक 2’ के लिए एमी का नाम लिया जाना यह महज अफवाह है।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website