हॉलीवुड माॅडल किम कार्दशियन बेहतरीन स्टार होने के साथ-साथ वो अपने बोल्ड लुक को लेकर भी काफी सुर्खियों में रहती हैं। माॅडल का लुक सामने आते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो जाता है।
सोमवार को किम पति कान्ये वेस्ट के साथ लाॅस ऐजलिस में बास्केटबाॅल मैच देखने पहुंची।
इन दौरान 39 की किम प्रिंटिड आउटफिट के साथ ब्लैक जैकेट में स्टाइलिश दिखीं। इसके साथ हाई पोनी और न्यूड मेकअप उनके लुक को कम्पलीट कर रहे हैं।
वहीं, कान्या टी शर्ट, जैकेट के साथ पैंट में काफी कूल दिख रहे हैं। किम की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं, जिन्हें फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।