लॉस एंजिलिस: रियलिटी टी.वी. की मशहूर अभिनेत्री किम कारदाशियां ने उस नींबू पानी के लिए 100 अमरीकी डॉलर का भुगतान किया जिसे उनकी तीन वर्षीय बेटी, नार्थ ने उनके लिए बनाया था।
‘‘कीपिंग अप विद द कारदाशियां’’ की 35 वर्षीय स्टार की बेटी ने अपने कुछ दोस्तों के साथ मिलकर सप्ताहांत में नींबू पानी का एक स्टैंड खोला आेर अपनी मां से इसे खरीदने के लिए कहा। मॉडल ने स्नैपचैट पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें उनकी बेटी, नार्थ कुछ बच्चों के साथ नींबू पानी बेच रही थी।
वीडियो में किम ने नार्थ से पूछा, ‘‘क्या यह एक डॉलर का है? क्या मेरे और रोब के लिए कुछ नींबू पानी मिल सकता है।’’ नार्थ ने फिर अन्य बच्चों से पूछा कि मेरे पास 100 अमरीकी डॉलर है। इसे कौन लेना चाहता है? फिर एक लड़का जल्दी से पैसे ले लेता है।