Tuesday , December 23 2025 8:15 AM
Home / News / Corona virus के डर से अपने ही अफसर को किम जोंग ने मरवा दी गोली

Corona virus के डर से अपने ही अफसर को किम जोंग ने मरवा दी गोली


उत्तर कोरिया के शासक किम जोंग उन के तानाशाही तौर-तरीकों से हर कोई वाकिफ है। यहां एक छोटी सी गलती पर भी मौत की सजा दी जाती है। रिपोर्ट अनुसार कोरोना वायरस के संक्रमण के शक में उत्तर कोरिया के एक अधिकारी को आइसोलेशन सैंटर में अलग रखा गया था लेकिन इस अधिकारी ने गलती से सार्वजनिक बाथरूम इस्तेमाल कर लिया जिसकी कीमत उसे अपनी जिंदगी देकर चुकानी पड़ी।
दक्षिण कोरिया के अखबार मुताबिक इस शख्स को चीन से लौटकर आने के बाद बिल्कुल अलग जगह पर रखा गया था। अधिकारी के सार्वजनिक बाथरूम इस्तेमाल करने की वजह से उसे कोरोना वायरस संक्रमण फैलाने और नियमों के उल्लंघन का दोषी करार दिया गया, बाद में उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई।