Friday , January 16 2026 5:36 AM
Home / News / मई या जून में किम जोंग से मिलेंगे ट्रंप

मई या जून में किम जोंग से मिलेंगे ट्रंप


वाशिंगटन : अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि उनकी उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन से अगले महीने या जून के शुरुआत में मिलने की योजना है और उम्मीद है कि बातचीत से परमाणु हथियारों के कार्यक्रम की समाप्ति का मुद्दा सलझ जाएगा।

ट्रंप ने मंत्रिमंडल की बैठक से पहले संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा कि हम मई के आखिर या जून के शुरू में उनसे (किम जोंग उन) से मिलेंगे और मुझे लगता है कि दोनों देश एक-दूसरे को सम्मान देंगे तथा उम्मीद है कि हम उत्तर कोरिया के साथ प्रमाणु अप्रसार पर एक समझौता करने में सक्षम होंगे।