Thursday , December 25 2025 4:21 AM
Home / News / किम जोंग उन अभी ‘जिंदा’ हैं! मौत की अटकलों को झूठा साबित कर फिर दिखे उत्तर कोरियाई तानाशाह

किम जोंग उन अभी ‘जिंदा’ हैं! मौत की अटकलों को झूठा साबित कर फिर दिखे उत्तर कोरियाई तानाशाह

उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन एक महीने के बाद फिर अचानक दिखाई दिए हैं। किम के गायब होने के बाद पूरी दुनिया में उनके मौत की अटकलें लगाई जा रही थी। दरअसल, उत्तर कोरिया की सत्ता में किम जोंग उन की बहन किम यो जोंग के बढ़ते राजनीतिक कद को लेकर अफवाह की शुरुआत हुई थी। पिछले साल 17 दिसंबर को जब किम जोंग उन अपने पिता की बरसी पर भी नहीं दिखे तो अमेरिकी और पश्चिमी देशों की मीडिया ने उत्तर कोरिया में तख्तापलट या बीमार होने का अंदेशा जताया था।
एक महीने बाद पहली बार दिए दिखाई : उत्तर कोरिया की सरकारी मीडिया कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी ने बताया कि उत्तर कोरिया के सर्वोच्च नेता किम जोंग-उन को लगभग एक महीने तक गायब रहने के बाद पहली बार सार्वजनिक रूप से देखा गया है। एजेंसी ने यह भी कहा कि किम जोंग ने गवर्निंग पार्टी के राजनीतिक ब्यूरो की पहली बैठक में भाग लिया। इस बैठक के दौरान उन्होंने वर्ष की पहली छमाही में विभिन्न क्षेत्रों में पॉलिसी से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की।
आखिरी बार 6 मई को आए थे नजर : दक्षिण कोरिया की योनहाप समाचार एजेंसी के अनुसार, बैठक से पहले किम जोंग-उन को आखिरी बार 6 मई को सार्वजनिक रूप से देखा गया था। तब उन्होंने उत्तर कोरियाई सैनिकों और उनके परिवारों के साथ एक तस्वीर खिंचवाई थी। बताया जा रहा है कि 2021 में ऐसा पहली बार हुआ है, जब किम जोंग उन इतने लंबे समय से गायब थे। इससे पहले 2020 में भी वह कई महीनों तक नजर नहीं आए थे।
ICBM को ट्रांसपोर्टर-इरेक्टर-लॉन्चर पर किम इल सुंग स्क्वेयर पर तानाशाह किम जोंग उन के सामने से ले जाया गया। फेडरेशन ऑफ अमेरिकन साइंटिस्ट्स के अंकित पांडा ने ट्वीट कर बताया कि यह सबसे बड़ी रोड-मोबाइल लिक्विड-फ्यूल्ड मिसाइल है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि नए हथियार में मल्टिपल रीएंट्री वीइकल क्षमता है जिसकी मदद से यह अमेरिका के रक्षा तंत्रों को धता बता सकती है। (Photo: Martyn Williams)
माना जा रहा है कि इस मिसाइल का पहला परीक्षण अमेरिका में अगले राष्ट्रपति के कार्यकाल के उद्घाटन समारोह के आसपास हो सकता है। इसके साथ ही दुनिया के सबसे शक्तिशाली देश के राष्ट्रपति को संदेश देने की कोशिश की जाएगी। इस परेड में भी कोरिया ने Pukguksong-4a सबमरीन लॉन्च मिसाइल का प्रदर्शन किया जो उसके मुताबिक अमेरिकी हमले का जवाब दे सकती है। (Photo: Martyn Williams)
इस परेड के दौरान जंगी जहाज ऊपर से निकले और उनके बाद सड़कों पर वाहन और मिसाइलों की ताकत दिखाई गई। इस परेड में Hwasong-15 लॉन्ग-रेंज की मिसाइल भी दिखाई गई। उत्तर कोरिया में टेस्ट की गई यह सबसे लंबी रेंज की मिसाइल थी। इसके अलावा नई सबमरीन से लॉन्च होने वाली बैलिस्टिक मिसाइल भी देखी गई। (Photo: Martyn Williams)
रक्षा विश्लेषकों का कहना है कि अभी तक उत्तर कोरिया के पास सिर्फ लिक्विड फ्यूल आधारित मिसाइलें रही हैं जिन्हें तैयार करने में वक्त लगता है और उन्हें रेडी-टू-लॉन्च स्टेट में नहीं छोड़ा जा सकता है। जबकि सॉलिड फ्यूल मिसाइलों को ईंधन भरकर छोड़ा जा सकता है कि जल्दी लॉन्च भी किया जा सकता है। इन्हें डिटेक्ट कर खत्म करना भी मुश्किल होता है। (फोटो: NK News)
किम जोंग को लेकर जारी था अफवाहों का दौर : विशेषज्ञों का मानना है कि किम जोंग उन के लापता होने का संबंध कोरोना वायरस लॉकडाउन से हो सकता है। उत्तर कोरिया ने संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए कई तगड़े प्रतिबंध लगाए हुए हैं। हालांकि, उत्तर कोरिया में कोरोना संक्रमण की स्थिति के बारे में किसी को भी कुछ पता नहीं है। किम ने दावा किया था कि उनके देश में कोरोना का एक भी मामला दर्ज नहीं हुआ है। इसी कारण उत्तर कोरिया ने टोक्यो ओलंपिक में हिस्सा लेने से भी इनकार किया हुआ है।