Thursday , July 24 2025 7:30 AM
Home / News / किम जोंग-उन के भाई को जहरीली सुई से मारने वाली दूसरी महिला सस्पेक्ट अरेस्ट

किम जोंग-उन के भाई को जहरीली सुई से मारने वाली दूसरी महिला सस्पेक्ट अरेस्ट

16
कुआलालंपुर. नॉर्थ कोरिया के तानाशाह किम जोंग-उन के सौतेले भाई की हत्या के मामले में मलेशिया पुलिस ने दूसरी महिला सस्पेक्ट को गिरफ्तार किया है। साउथ कोरिया की न्यूज एजेंसी ने मंगलवार को जानकारी दी थी कि किम जोंग के सौतेले भाई किम जोंग-नाम की कुआलालंपुर एयरपोर्ट पर हत्या हो गई थी। उन पर दो महिलाओं ने जहरीली सुई से हमला किया गया था। शाम तक आएगा पुलिस का बयान…
– मलेशिया की न्यूज एजेंसी बर्नामा ने पुलिस आईजी के हवाले से यह जानकारी दी है।
– आईजीपी खालिद अबू बकर ने न्यूज एजेंसी बर्नामा को बताया कि इस मामले में शाम तक बयान जारी किया जाएगा।
– इससे पहले पुलिस ने बुधवार को एक और महिला सस्पेक्ट को गिरफ्तार किया था।
– बुधवार को गिरफ्तार की गई महिला का नाम दोआन थी हुआंग है। उसकी उम्र 28 साल है। उसके पास वियतनाम का पासपोर्ट है।
– पुलिस इस मामले में कुछ और विदेशी सस्पेक्ट्स पर नजर रखे हुए है।
– माना जा रहा है कि किम जोंग-नाम की हत्या किम जोंग-उन ने ही करवाई है।
सिक्युरिटी में खामियों का उठाया फायदा
– योनहाप ने एक दूसरे सूत्र के हवाले से दावा किया है कि नॉर्थ कोरिया की खुफिया एजेंसी ‘द रेकन्नोयसां जनरल ब्यूरो’ के एजेंटों ने ही यह मर्डर किया है।
– बताया जा रहा है कि एयरपोर्ट पर चेकिंग के दौरान जोंग (45) नाम के बॉडीगार्ड्स थोड़ा इधर-उधर हुए, तभी 2 महिला एजेंटों ने उनकी हत्या कर दी।
– एक टीवी चैनल ने दावा किया है कि हमले के बाद दोनों महिलाएं कार से फरार हो गईं।
पहले भी रिश्तेदारों को मरवा चुका किम जोंग
– अगर यह हत्या किम जोंग-उन ने करवाई है तो उसकी ओर से अपने रिश्तेदार की हत्या करवाने का यह दूसरा मामला होगा।
– इससे पहले दिसंबर 2013 में उसने अपने चाचा जांग सोंग-थाएक को मरवा दिया था। उन्हें भूखे कुत्तों के सामने छोड़ दिया गया था।
मलेशियाई पुलिस का अलग बयान
– दूसरी तरफ, मलेशियाई पुलिस ने कहा कि कुआलालंपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर बीमार पड़े एक कोरियाई की मौत हो गई।
– कुआलालंपुर एयरपोर्ट के पुलिस इन्चार्ज ऑफिसर अब्दुल अजीज अली ने बताया कि एक कोरियाई एयरपोर्ट पर बीमार पड़ा था।
– उन्होंने बताया कि एयरपोर्ट के ऑफिसर्स उसे हॉस्पिटल ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया।
– उन्होंने कहा, “हमारे पास इस कोरियाई का कोई और डिटेल्स नहीं हैं।”
कौन था किम जोंग-नाम?
– किम जोंग-नाम नॉर्थ कोरिया के पूर्व शासक किम जोंग-इल का सबसे बड़ा बेटा था।
– जोंग-नाम की मां सॉन्ग हे-रिम किम जोंग-इल की लिव-इन पार्टनर थीं।
– कभी माना जाता था कि आगे चलकर किम जोंग-नाम ही इल की जगह सत्ता संभालेगा।
– लेकिन 2001 में फर्जी पासपोर्ट से जापान के डिज्नी वर्ल्ड तक पहुंचने की नाकाम कोशिश के चलते उसने पिता को नाराज कर दिया।
– तभी से वह नॉर्थ कोरिया से बाहर रह रहा था। उसका ज्यादातर वक्त चीन के मकाऊ में बीतता था।
किम जोंग को सौतेले भाई से था खतरा
– 2011 में किम जोंग-इल की मौत के बाद किम जोंग-उन ने सत्ता संभाली।
– किम जोंग-उन अपने सौतेले भाई किम जोंग-नाम को अपनी कुर्सी के लिए खतरा मानता था।
– 2016 में साउथ कोरिया ने वॉर्निंग दी थी कि किम जोंग अपने सौतेले भाई किम जोंग-नाम की हत्या करवाने की फिराक में है।
– जोंग-नाम की हत्या की कोशिश एक बार पहले भी हो चुकी थी।
– 2012 में साउथ कोरिया ने नॉर्थ कोरिया के एक जासूस को गिरफ्तार किया था, जिसने माना था कि उसने 2010 में चीन में जोंग-नाम को एक्सीडेंट में मारने की कोशिश की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *