किम जोंग उन अपने मिसाइल लॉन्च के जरिए अमेरिका और उसके सहयोगियों को धमकी दे रहे हैं। शुक्रवार को भी किम जोंग ने मिसाइल लॉन्च किया। इस मिसाइल लॉन्च की तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें दिख रहा है कि किम जोंग अपनी बेटी के साथ हैं। सरकारी मीडिया ने बताया कि किम जोंग उन के करीब खड़ी बच्ची उनकी बेटी ही है।
उत्तर कोरिया के सुप्रीम लीडर किम जोंग उन पहली बार अपनी बेटी के साथ दुनिया के सामने आए हैं। शुक्रवार को पहली बार किम जोंग उन की बेटी की तस्वीर दुनिया ने देखी है। सरकारी मीडिया KCNA ने दोनों की फोटो जारी की है। तस्वीर में दिख रहा है कि किम की बेटी उनके करीब एक सफेद जैकेट पहन कर खड़ी हैं। उसने किम का हाथ पकड़ रखा है। इस दौरान किम जोंग उन बेटी को सैन्य हथियार दिखा रहे थे। शुक्रवार को हुए मिसाइल टेस्ट के दौरान किम अपनी बेटी के साथ थे।
बेटी को दिखाया मिसाइल लॉन्च – सरकारी मीडिया ने यह नहीं बताया कि किम की बेटी का नाम क्या है। एजेंसी ने दावा किया कि उत्तर कोरिया ने शुक्रवार को प्योंगयांग इंटरनेशनल एयरफील्ड से ‘नई तरह’ की अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल दागी। इस मिसाइल ने 999.2 किमी तक की उड़ान भरी। इस मिसाइल लॉन्च के दौरान किम की बेटी के साथ उनकी पत्नी भी मौजूद थीं। जब मिसाइल लॉन्च हुआ तब दोनों ताली बजा रहे थे।
किम जोंग उन की बेटी का नाम क्या है? – किम जोंग उन के निजी जीवन के बारे में दुनिया को ज्यादा जानकारी नहीं है। लेकिन 2013 में पूर्व बॉस्केटबॉल स्टार डेनिस रोडमैन ने एक ब्रिटिश अखबार को बताया था कि किम का एक बच्चा है, जिसे लोग जू ए के नाम से बुलाते हैं। उन्होंने कहा था कि किम जोंग उन एक अच्छे पिता हैं। डेनिस ने कहा था कि उनकी किम जोंग उन की पत्नी री सोल जू से भी मुलाकात हुई थी। उन्होंने कहा, ‘मैंने उनके बच्चे को गोद में लिया और री सोल से बात भी की।’
किम जोंग की पत्नी री सोल के प्रेगनेंट होने की अटकलें साल 2012 में लगाई जा रही थीं। तब सरकारी मीडिया ने एक तस्वीर दिखाई थी, जिसमें उन्होंने एक लंबा कोट पहने हुए थीं। यह कोट एक उभार को छुपा सकता था। हालांकि उत्तर कोरिया के अधिकारियों ने तब तक इस मामले पर कुछ नहीं कहा था। सरकारी मीडिया में जुलाई 2012 तक किम और री की शादी के बारे में नहीं बताया था।
किम जोंग उन के हैं तीन बच्चे – 2018 में उत्तर कोरिया ने री सोल को सम्मानित प्रथम महिला का खिताब दिया। क्योंकि इससे पहले उन्हें सिर्फ कॉमरेड कह कर बुलाया जाता था। विश्लेषकों का मानना है कि इस दौरान किम की पत्नी अपना प्रभाव जमा रही थीं। दक्षिण कोरिया की राष्ट्रीय खुफिया सेवा (NIS) के मुताबिक किम और री के तीन बच्चे हैं।
Home / News / पहली बार दुनिया के सामने आई किम जोंग उन की बेटी, तानाशाह पिता के साथ देखा उत्तर कोरियाई मिसाइल लॉन्च, जानें कौन है