Friday , December 26 2025 8:48 AM
Home / News / किम जोंग ने उत्तर कोरिया के परमाणु हथियारों को बढ़ाने की खाई कसम, सेना को युद्ध के लिए कर रहे तैयार, टेंशन में दुनिया

किम जोंग ने उत्तर कोरिया के परमाणु हथियारों को बढ़ाने की खाई कसम, सेना को युद्ध के लिए कर रहे तैयार, टेंशन में दुनिया


उत्तर कोरिया के सुप्रीम लीडर ने एक ऐसा बयान दिया है, जिससे पूरी दुनिया की टेंशन बढ़ गई है। साथ ही परमाणु हथियार से जुड़े खतरे भी बढ़ गए हैं। उत्तर कोरिया के सुप्रीम लीडर ने ऐलान किया है कि वह परमाणु हथियारों की क्षमता का विस्तार करेंगे। साथ ही कसम खाई कि वह अपने सैनिकों को युद्ध के लिए तैयार करेंगे।
उत्तर कोरिया ने एक बार फिर पूरे दुनिया की टेंशन बढ़ा दी है। उत्तर कोरिया के सुप्रीम लीडर किम जोंग उन ने अब परमाणु हथियारों की संख्या में तेजी लाने का फैसला किया है। मंगलवार को उत्तर कोरिया की सरकारी मीडिया कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी (KCNA) ने यह जानकारी दी है। किम जोंग ने अपनी परमाणु क्षमताओं में तेजी से विस्तार करने के अलावा अपने सैनिकों को युद्ध के लिए तैयार करने की कसम खाई। किम जोंग ने अमेरिका और उसके सहयोगियों पर कोरियाई प्रायद्वीप में ‘परमाणु हथियारों वाले सैन्य गुट’ को बढ़ावा देने का आरोप लगाया।
उत्तर कोरिया के 76वें स्थापना वर्षगांठ के मौके पर उन्होंने एक भाषण दिया। किम जोंग उन ने मंगलवार को कहा कि वह अपनी परमाणु ताकत को युद्ध के लिए पूरी तरह से तैयार करेंगे। यह तैयारी ऐसी होगी कि कभी भी हमला किया जा सके। इसकी कोई सीमा नहीं होगी कि वह अपनी सैन्य ताकत का कितना विस्तार करेंगे। किम जोंग उन ने सीधे तौर पर कहा है कि वह परमाणु हथियारों का तेजी से विस्तार कर रहे हैं, साथ ही वह इसका कई गुना विस्तार कर रहे हैं। उनका कहना है कि यह कदम उत्तर कोरिया के अस्तित्व के लिए आवश्यक है।
किम जोंग लगातार बढ़ा रहे ताकत – किम जोंग उन ने यह बयान तब दिया है जब जुलाई में जापान, अमेरिका के साथ दक्षिण कोरिया ने रक्षा साझेदारी मजबूत करने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। उत्तर कोरिया ने पिछले महीने कहा था कि वह फ्रंटलाइन सैन्य यूनिट्स में बैलिस्टिक मिसाइलों के लिए 250 नए मोबाइल लॉन्चर तैनात करेगा। किम का यह फैसला अपने रॉकेट के सबसे बड़े शक्ति प्रदर्शन में से एक है। यह देश के दक्षिण में उसके पड़ोसी दक्षिण कोरिया और वहां तैनात अमेरिकी सैनिकों पर परमाणु हमला कर सकते हैं।