Wednesday , August 6 2025 5:58 AM
Home / Entertainment / टूट गई किम कार्दशियन और कान्ये वेस्ट की शादी, फाइल किया डिवॉर्स

टूट गई किम कार्दशियन और कान्ये वेस्ट की शादी, फाइल किया डिवॉर्स


पिछले काफी समय से किम कार्दशियन और कान्ये वेस्ट के अलग होने की खबरें सामने आ रही थीं। अब खबर है कि किम ने कान्ये से तलाक की अर्जी कोर्ट में फाइल कर दी है। यह कपल पिछले कई महीने से अलग रह रहा था। Kim Kardashian files for divorce from Kanye West
अमेरिका की मशहूर टीवी रिऐलिटी स्टार किम कार्दशियन ने अपने पति रैपर कान्ये वेस्ट से शादी के 7 साल बाद तलाक अर्जी दाखिल की है। पिछले काफी दिनों से इन दोनों के तलाक की अटकलें लगाई जा रही थीं। पिछले महीनों में अमेरिकन मीडिया में यह खबर सामने आई थी कि किम और कान्ये काफी दिनों से अलग-अलग रह रहे थे और मैरिज काउंसलर से भी सलाह ले रहे थे।
कार्दशियन ने अपनी तलाक अर्जी में अपने 4 बच्चों की जॉइंट कस्टडी की डिमांड भी की है। हालांकि इस बारे में अभी और ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है। किम और कान्ये ने 2012 में एक-दूसरे को डेट करना शुरू किया था। इसके 2 साल बाद इटली में दोनों ने धूमधाम से शादी की थी। इसके बाद यह कपल लगातार मीडिया की सुर्खियों में बना रहा। बताया जाता है कि कान्ये वेस्ट एक मानसिक बीमारी बायपोलर डिसऑर्डर से जूझ रहे थे जिसके कारण किम के साथ उनकी रिलेशनशिप मुश्किल दौर से गुजर रही थी।
मशहूर टीवी रिऐलिटी स्टार किम कार्दशियन की हॉट तस्वीरें अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं। हाल में किम ने कुछ और ऐसी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। आगे की स्लाइड्स में देखें, किम की कुछ बेहद दिलकश तस्वीरें।
किम के फिगर को कातिल मानते हैं फैन्स। : किम अपने फैन्स के लिए अक्सर हॉट पिक्स शेयर करती रहती हैं। इन तस्वीरों को देश-विदेश के फैन्स भी काफी पसंद करते हैं।
इस कपल के 4 बच्चे हैं जिनमें 7 साल की नॉर्थ, 5 साल का बेटा सैंट, 3 साल की बेटी शिकागो और 21 महीने का बेटा साम शामिल है। बता दें कि कान्ये वेस्ट का यह पहला तलाक है। किम कार्दशियन इससे पहले 2 बार तलाक ले चुकी हैं। रिऐलिटी टीवी स्टार किम कार्दशियन इस समय अपने 4 बच्चों के साथ लॉस ऐंजिलिस में रह रही हैं जबकि उनके पति रैपर कान्ये वेस्ट इस समय वीयोमिंग में अपने फार्म हाउस में वक्त गुजार रहे हैं।