Tuesday , October 14 2025 7:58 PM
Home / Entertainment / पना देसी लुक देख खुद को निहारती रह गईं किम कार्दशियन, नीता अंबानी का हाथ थामकर लग्न की विधि देखने पहुंचीं

पना देसी लुक देख खुद को निहारती रह गईं किम कार्दशियन, नीता अंबानी का हाथ थामकर लग्न की विधि देखने पहुंचीं


नंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में हॉलीवुट टीवी रिएलिटी स्टार किम कार्दशियन भी अपनी बहन के साथ पहुंचीं। भारत पहली बार आईं इस सिलेब्रिटीज़ इस शादी में बिल्कुल बदले हुए अंदाज में और भारतीय लिबास में नजर आईं। अब उनके देसी अंदाज की खूब चर्चा हो रही है।
मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड सितारों से महफिल पूरी सजी नजर आई। इस शादी में जहां तमाम बॉलीवुड सिलेब्रिटीज़ शामिल हुए वहीं किम कार्दशियन से लेकर जॉन सीना, रेमा जैसे कई हॉलीवुड सिलेब्रिटीज़ ने खूब रौनक बढ़ाई। इस वक्त इस शादी की हजारों झलकियां इंटरनेट पर नजर आ रही है। इन सबमें से किम कार्दशियन का देसी अंदाज लोगों का ध्यान खूब खींच रहा।
पहली बार भारत आईं हॉलीवुड सिलेब्रिटी किम कार्दशियन अंबानी की शादी में देसी अंदाज में दिखीं। उन्होंने भी इंडियन सिलेब्रिटीज़ की तरह बीती रात इंडियन आउटफिट चूज़ किया था। किम सुर्ख लाल रंग के लहंगे में दिखीं और उनकी झलकियों ने सोशल मीडिया पर लोगों का ध्यान खूब खींचा है।
नीता अंबानी किम का हाथ थामकर लग्न की विधि के लिए जाती नजर आईं। इस वीडियो को देखकर लोगों ने काफी कॉमेंट भी किए हैं। लोगों ने कहा है- अच्छा है, दुनिया को भी पता लगना चाहिए हमारा कल्चर। वहीं काफी लोगों ने किम के इस लुक की जमकर तारीफ की है।