Monday , August 4 2025 8:43 AM
Home / Entertainment / किंबरली एनी स्कॉट के साथ शादी टूटने के के बाद रैपर एमिनेम

किंबरली एनी स्कॉट के साथ शादी टूटने के के बाद रैपर एमिनेम


लॉस एंजेलिस। अमेरिकी रैपर एमिनेम का कहना है कि वह किंबरली एनी स्कॉट के साथ अपनी शादी के टूटने के के बाद टिंडर व और ग्रिंडर जैसे डेटिंग एप्स और स्ट्रिप्स क्लब्स में प्यार की तलाश कर रहे हैं।

‘डेलीमेल डॉट कॉ डॉट यूके’ की रिपोर्ट के अनुसार, एमिनेम ने 2006 में तलाक होने के बाद स्कॉट से दोबारा शादी की। उन्होंने कहा कि उनके लिए एक नया साथी ढूंढऩा मुश्किल हो रहा है।

एमिनेम ने वल्चर मैगजीन को बताया, ‘‘यह कठिन है। मैंने अपने तलाक के बाद से मैंने कुछ डेट्स पर गया, लेकिन ऐसा कुछ भी खास नहीं रहा, जिसे मैं सार्वजनिक कर सकूं।’’

टिंडर के अलावा एमिनेम ग्रिंडर का भी उपयोग कर चुके हैं।