Saturday , November 9 2024 4:48 PM
Home / Entertainment / इस किरदार के लिए कीरा नाइटली ने की अपनी आवाज पर मेहनत

इस किरदार के लिए कीरा नाइटली ने की अपनी आवाज पर मेहनत


लॉस एंजेलिस। ब्रिटिश अभिनेत्री कीरा नाइटली का कहना है कि फिल्म ‘द नटक्रैकर एंड द फोर रेल्म्स’ में शुगर प्लम का उनका किरदार नारीत्व को बखूबी अभिव्यक्त करता है।
फिल्म का निर्देशन लेस हाल्स्ट्रोम और जो जॉनस्टन ने किया है।
कीरा ने आईएएनएस से एक बयान में कहा, ‘‘शुगर प्लम की भूमिका नारीत्व को बखूबी दर्शाती है।’’
उन्होंने बताया कि इस किरदार के लिए उन्होंने अपनी आवाज पर मेहनत की।
फिल्म की कहानी क्लारा नाम की एक लडक़ी के इर्द-गिर्द घूमती है।

फिल्म भारत और दुनियाभर में दो नवंबर को रिलीज हो रही है।