Wednesday , August 6 2025 10:29 PM
Home / Entertainment / जानिए केट हडसन ने अपनी बेटी का नाम रानी क्यों रखा

जानिए केट हडसन ने अपनी बेटी का नाम रानी क्यों रखा


लॉस एंजेलिस| अभिनेत्री केट हडसन ने अपने तीसरे बच्चे का नाम रानी रोज हडसन फुजिकावा रखा है। वेबसाइट ‘डेलीमेल डॉट कॉ डॉट यूके’ के मुताबिक, केट (39) ने बुधवार को बताया कि एक दिन पहले ही उनकी बेटी का जन्म हुआ है। हडसन और उनके प्रेमी डेनी फुजिकावा (32) ने बच्ची का नाम रानी रखने का फैसला किया।

हडसन ने इंस्टाग्राम पर लिखा, “हमने अपनी बेटी का नाम उसके दादा के नाम पर रानी रखने का फैसला किया है। उनके दादा का नाम रॉन फुजिकावा था। रॉन विशेष शख्स थे, जिन्हें हम सभी याद करते हैं।” हडसन के तीनों बच्चे तीन अलग-अलग साथियों से हैं।