Sunday , September 8 2024 1:23 PM
Home / Sports / न्यूजीलैंड के खिलाफ T-20 सीरीज में कोहली बना सकते हैं दो बड़े रिकॉर्ड्स

न्यूजीलैंड के खिलाफ T-20 सीरीज में कोहली बना सकते हैं दो बड़े रिकॉर्ड्स


न्यूजीलैंड को तीन वनडे मैचों की सीरीज में 2-1 से मात देने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के नजरें अब उन्हें आगामी टी20 सीरीज में पछाड़ने पर होंगी। तीन टी20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 1 नबंवर दिल्ली के फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में खेला जाएगा। इस सीरीज में अगर भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली का बल्ला चलता है तो उनके नाम दो आैर बड़े रिकॉर्ड्स दर्ज हो जाएंगे। क्या हैं वो रिकॉर्ड्स आइए जानें-

रनों के मामले में आ सकते हैं दूसरे स्थान पर
कोहली अबतक 52 अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैच खेलकर 17 अर्धशतकों की मदद से 1852 रन बना चुके हैं। रनों के मामले में वह माैजूदा समय में तीसरे स्थान पर हैं। यदि कोहली पहले टी20 मैच में 38 रन बना लेते हैं तो वह दूसरे स्थान पर आ जाएंगे। हालांकि अभी श्रीलंका के तिलरकने दिलशान दूसरे स्थान पर काबिज हैं। उन्होंने 80 मैच खेलकर 1889 रन बनाए हैं। अगर बात की जाए अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज की तो वो हैं न्यूजीलैंड के ब्रैंडन मैकुलम। मैकुलम ने 71 मैच खेले हैं आैर उन्होंने 2 शतकों आैर 13 अर्धशतकों की बदाैलत 2140 रन बनाए हैं।
लगाएंगे चाैकों का दोहरा शतक
कोहली के पास टी20 क्रिकेट में चाैकों का दोहरा शतक लगाने का सुनहरा माैका है। कोहली 199 चाैके लगा चुके हैं आैर 200 चैाके पूरे करने के लिए उन्हें मात्र 1 चाैके की जरुरत है। अगर कोहली 1 चाैके लगा लेते हैं तो वह अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में 200 चाैके लगाने वाले दुनिया के तीसरे बल्लेबाज बन जाएंगे। हालांकि तिलरकने दिलशान 223 आैर अफगानिस्तान के मोहम्मद शहजाद 200 चाैके लगा चुके हैं।
कोहली का बल्ला जिस हिसाब से रनों का अंबार लगा रहा है उसे देखकर यह कहना गलत नहीं होगा कि टी-20 क्रिकेट के रिकाॅर्ड्स के बादशाह भी वहीं होंगे। आैसत के मामले में भी कोहली सबसे आगे हैं। उन्होंने 52 टी-20 मैचों में 1852 रन 52.91 की शानदार से बनाए हैं। अगर वह इसी तरह खेलते रहे तो मैकुलम को भी रनों के मामले में पीछे छोड़ देंगे। हालांकि मैकुलम के छक्कों का रिकाॅर्ड तोड़ना कोहली के लिए मुश्किल होगा। मैकुलम ने टी20 क्रिकेट में 91 छक्के लगाए हैं, वहीं कोहली ने अबतक खेले गए मैचों में 35 छक्के लगाए। इस मामले में आगे निकलने के लिए कोहली को चाैकों के साथ-साथ मैदान में छक्कों की भी ज्यादा बाैछार करनी होगी।