Thursday , June 1 2023 6:17 PM
Home / Sports / कोहली का ऐसा अवतार पहले नहीं देखा होगा आपने

कोहली का ऐसा अवतार पहले नहीं देखा होगा आपने

kohli1
नई दिल्ली: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली क्रिकेट का नया अवतार देखने को मिला है। जी हां, जैसे कि आप जानते हैं कि विराट कोहली डांस के लिए काफी क्रेजी है। हाल ही में सोशल साइट पर एक वीडियो सामने आई है जिसमें विराट कोहली बॉलीवुड सिंगर ए आर रहमान के म्यूजिक पर डांस करते नजर आ रहे हैं। यह म्यूजिक रहमान ने एक फुटबॉल टूर्नामैंट प्रीमियर फुटसल लीग के लिए लांच किया है।

बता दें कि प्रीमियर फुटसल ने बुधवार को 15 जुलाई से शुरू हो रही खेल की पहली बहुदेशीय लीग में स्टार खिलाड़ियों के साथ करार करने की घोषणा की। आठ देशों के 18 फुटसल खिलाड़ियों ने प्रीमियर फुटसल से 5 वर्ष के लिए करार किया है जिन्हें अगले महीने खिलाड़ी ड्राफ्ट में शामिल किया जाएगा। इसके बाद फ्रेंचाइजी ड्राफ्ट से अपने टीम के लिए खिलाड़ियों का चयन करेगी।

About indianz xpress

Pin It on Pinterest

Share This