Wednesday , August 6 2025 8:23 PM
Home / Sports / कोहली का रिकार्ड दोहरा शतक, भारत के 6 विकेट पर 687 रन

कोहली का रिकार्ड दोहरा शतक, भारत के 6 विकेट पर 687 रन

9
हैदराबाद: कप्तान विराट कोहली के लगातार चौथी टैस्ट श्रृंखला में चौथे दोहरे शतक के रिकार्ड से भारत ने बांग्लादेश के कमजोर गेंदबाजी आक्रमण के खिलाफ एकमात्र टैस्ट क्रिकेट मैच के दूसरे दिन आज यहां 6 विकेट पर 687 रन के विशाल स्कोर पर पारी घोषित की।

बांग्लादेश ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक एक विकेट गंवाकर 41 रन बना लिए थे। उमेश यादव ने सलामी बल्लेबाज सौम्या सरकार का विकेट झटका। कोहली ने 204 रन की पारी खेली और उन्होंने इस तरह महान सर डान ब्रैडमैन और राहुल द्रविड़ के रिकार्ड को तोड़ा जिन्होंने लगातार श्रृंखलाओं में 3 दोहरे शतक लगाए थे। कोहली ने इससे पहले वेस्टइंडीज (200), न्यूजीलैंड (211 ) और इंगलैंड (235) के खिलाफ दोहरे शतक जड़े थे।

टीम का 6 विकेट पर 687 रन का स्कोर भी विश्व रिकार्ड है क्योंकि कोई भी टीम इससे पहले लगातार 3 टैस्ट मैचों में 600 रन से ज्यादा का स्कोर नहीं बना सकी है। इससे पहले भारत ने इंगलैंड के खिलाफ मुंबई और चेन्नई में ऐसा किया था। भारत के लिए अच्छी खबर यह रही कि टीम में वापसी करने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा खुद पर दिखाये गए भरोसे पर खरे उतरे और उन्होंने 155 गेंदों में नाबाद 106 रन बनाये जो उनका दूसरा टैस्ट शतक है।

रिद्धिमान और रविंद्र जडेजा (नाबाद 60 रन) ने मिलकर भारत को प्रति ओवर में 4 से ज्यादा रन बनाने में मदद की। इन दोनों ने सातवें विकेट के लिए118 रन की अटूट साझेदारी की। अजिंक्य रहाणे ने 133 गेंद में 82 रन बनाए, वह भी इंगलैंड सीरीज के दौरान खराब फार्म और चोट से वापसी के बाद लय में लौटे। पिच कुछ टर्न हो रही है, बांग्लादेश के बल्लेबाजों को मैच बचाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी होगी, हालांकि स्पिनर आर अश्विन और जडेजा के सामने यह अंसभव ही दिखता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *