
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने कोविड वैक्सीनेशन पर उम्र के आधार पर लगी पाबंदियों को खत्म कर दिया है। उन्होंने ऐलान किया है कि अब अमेरिका के सभी वयस्क नागरिक कोविड वैक्सीन लगवा सकते हैं। बाइडन ने महीने भर पहले 1 मई से सभी नागरिकों को वैक्सीन लगाने की योजना बनाई थी, लेकिन उन्होंने इसकी घोषणा 2 हफ्ते पहले ही कर दी है।
इसलिए पहले से प्लान से पलटे बाइडन : बताया जा रहा है कि अमेरिका में कई राज्यों ने सभी वयस्क नागरिकों को वैक्सीन देने की योजना पहले से ही शुरू की हुई है। इसमें वाशिंगटन, डीसी और प्यूर्टो रिको शामिल थे। इसके बाद सोमवार से हवाई, मैसाचुसेट्स, न्यू जर्सी, ओरेगन, रोड आइलैंड, और वर्मोंट ने भी अपने सभी नागरिकों को वैक्सीन देने का ऐलान कर दिया था। इसी कारण बाइडन ने समय से पहले ही पूरे देश में वयस्क आबादी को वैक्सीन देने का ऐलान किया है।
आधे आबादी को लगाई गई वैक्सीन : अमेरिका के सेंटर्स पॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (CDC)ने बताया है कि लगभग आधी अमेरिकी वयस्कों को कोविड वैक्सीन की एक डोज दी जा चुकी है। इनमें से 32.5 फीसदी वयस्कों को वैक्सीन की दोनों खुराक लगाई गई है। न्यूयॉर्क टाइम्स ने दावा किया है कि अगर अभी की स्पीड से लोगों का वैक्सीनेशन किया जाता रहा तो अमेरिका में जून के मध्य तक 70 फीसदी आबादी को टीके की खुराक दी जा सकती है।
मई के अंत तक सभी अमेरिकियों को वैक्सीनेट करने का प्लान : अमेरिका ने तो मई के अंत तक अपनी पूरी वयस्क आबादी के वैक्सीनेशन का प्लान बनाया हुआ है। भारत से आबादी के मामले में कहीं छोटा देश होने के बावजूद अमेरिका रोज 31,40000 लोगों को वैक्सीनेट कर रहा है। अमेरिका के सेंटर्स फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (सीडीसी) के आंकड़ों के अनुसार, कोरोना वायरस वैक्सीन की 209,406,814 खुराक को लोगों को दिया जा चुका है।
जुलाई तक ब्रिटेन लगा चुका होगा सबको टीका : ब्रिटेन भी वैक्सीनेशन के मामले में लगातार तेजी से आगे बढ़ रहा है। ब्रिटिश सरकार के आधिकारिक आंकड़े के अनुसार, जुलाई 2021 तक देश की कुल वयस्क आबादी को वैक्सीन लगाने का प्लान है। ब्रिटेन में प्रति 100 वयस्क लोगों में से 56 को कोरोना वैक्सीन की कम से कम एक डोज दी जा चुकी है। साउथ वेस्ट इंग्लैंड में वैक्सीनेशन की रफ्तार सबसे ज्यादा तेज है। इंग्लैंड में 61 फीसदी लोगों को वैक्सीन की पहली डोज दी जा चुकी है, जबकि वेल्स में यह आंकड़ा 60 फीसदी है।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website