Monday , August 4 2025 3:24 AM
Home / Entertainment / क्रिस्टन स्टीवर्ट ने गुस्से में क्रिस हेम्सवर्थ के मुंह पर मार दिया था मुक्का, ‘थॉर’ की नाक से बहने लगा था खून

क्रिस्टन स्टीवर्ट ने गुस्से में क्रिस हेम्सवर्थ के मुंह पर मार दिया था मुक्का, ‘थॉर’ की नाक से बहने लगा था खून

‘थॉर’ क्रिस हेम्सवर्थ ने एडवेंचर फिल्म ‘स्नो व्हाइट एंड द हंट्समैन’ में क्रिस्टन स्टीवर्ट के साथ काम किया था। दोनों को फिल्म में काफी पसंद किया गया था। लेकिन इस फिल्म के सेट पर कुछ ऐसा हुआ था कि क्रिस्टन स्टीवर्ट ने गुस्से में क्रिस हेम्सवर्थ के मुंह पर मुक्का मार दिया था। इससे क्रिस की नाक से खून बहने लगा था। यह देख क्रिस्टन स्टीवर्ट रोने लगी थीं। पूरा मामला क्या है, आइए बताते हैं।
Kristen Stewart ने कुछ साल पहले एक इंटरव्यू में बताया था कि वह Snow White and the Huntsman में एक स्टंट कर रही थीं। उस दौरान उन्हें क्रिस हेम्सवर्थ को मुक्का मारना था। लेकिन यह मुक्का असल में क्रिस को लगता नहीं, बल्कि वह मिस हो जाता। पर शूट के वक्त ऐसा नहीं हो पाया। नतीजा यह हुआ कि क्रिस्टन स्टीवर्ट ने क्रिस हेम्सवर्थ के मुंह पर जोरदार पंच जड़ दिया। पंच इतना तेज था कि नाक से तुरंत ही खून बहने लगा।
अल्जाइमर्स के डर से ‘थॉर’ क्रिस हेम्सवर्थ ने बदला पूरा लाइफस्टाइल, बताया बीमारी से बचने के लिए क्या है रूटीन
2012 में आई थी ‘स्नो व्हाइट एंड द हंट्समैन’ – Snow White and the Huntsman में क्रिस्टन स्टीवर्ट और क्रिस हेम्सवर्थ पहली बार साथ में काम कर रहे थे। क्रिस हेम्सवर्थ ने स्टंट के दौरान शायद क्रिस्टन स्टीवर्ट को हल्के में ले लिया था। उन्हें अंदाजा भी नहीं था कि ऐसा कुछ हो सकता है। यह फिल्म 2012 में रिलीज हुई थी, और इसे काफी पसंद भी किया गया था।