
बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन इन दिनों काफी सुर्खियों में बनी हुई हैं। कृति सेनन ने हाल ही में लड़कियों को लेकर एक बयान दिया है। कृति सेनन ने कहा कि जब लड़किया उन्हें सोशल मीडिया पर आदर्श मानती है तो वह गर्व महसूस करती हैं। कृति सेनन ने कहा, ‘‘मैं उस वक्त बहुत गर्व महसूस करती हूं जब मैं लड़कियों को अपने बलबूते अपना नाम बनाने के लिए प्रेरित कर पाती हूं या जब वे मुझे देखकर कहती हैं कि वे भी मेरी तरह अपने सपनों को साकार करना चाहती हैं।
मैंने कभी सोचा नहीं था कि मैं एक्ट्रेस बनूंगी। मैं एक साधारण मध्यम वर्गीय परिवार से आती हूं।
मेरी मॉम प्रोफेसर हैं, डैड सीए हैं।
मैं खुद इंजीनियरिंग कर रही थी। अब जब मैंने बिना किसी फिल्मी बैकग्राउंड और गॉडफादर के अपना मुकाम बना लिया, तो कई लड़कियां मुझे सोशल मीडिया पर आदर्श मानकर मेरे नक्शेकदम पर चलना चाहती हैं। इस बात पर मुझे बहुत गर्व होता है।”
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website