
प्रभास की फिल्म ‘आदिपुरुष’ रिलीज के लिए तैयार है। इससे पहले तिरुपति में मूवी का फाइनल ट्रेलर लॉन्च किया गया। फिर पूरी टीम ने तिरुपति में भगवान वेंकटेश्वर मंदिर के दर्शन भी किए। यहां (मंदिर परिसर) डायरेक्टर ओम राउत ने कृति सेनन को विदा करते समय उन्हें गले लगाया और गालों पर Kiss किया, जिस पर बवाल मच गया। एक तरफ सोशल मीडिया पर हंगामा बरपा हुआ है तो दूसरी तरफ कृति ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है।
Kiss विवाद के बीच Kriti Sanon ने सोशल मीडिया पर अपनी एक फोटो शेयर की है, जो फाइनल ट्रेलर लॉन्च इवेंट की है। उन्होंने फैंस से मिले प्यार और तिरुपति मंदिर जाने के लिए एक ग्रैटिट्यूड नोट लिखा है। यानी आभार व्यक्त किया है।
विवाद के बीच कृति सेनन ने शेयर किया पोस्ट – कृति सेनन ने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘मेरा दिल सकारात्मकता से भर गया है। तिरुपति की शुद्ध और शक्तिशाली ऊर्जा। और कल के प्री-रिलीज इवेंट में आप सभी ने आदिपुरुष और जानकी पर जो प्यार बरसाया है! अभी भी स्माइल कर रही हूं।’
Home / Entertainment / Bollywood / विवाद के बीच कृति सेनन ने शेयर किया पोस्ट, मंदिर में ओम राउत के गुडबाय Kiss पर मचा है हंगामा
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website