बॉलीवुड की हॉट एक्ट्रेस कृति सैनन बहुत जल्द एक फिल्म करने जा रही है। इस फिल्म का नाम है ‘मिमी’। कृति ने इस फिल्म को लेकर एक बयान दिया है। कृति का कहना है कि वह इस फिल्म का हिस्सा बनकर बेहद खुश है।
जानकारी के लिए बता दें कि कृति सैनन की फिल्म ‘हाउसफुल 4′ हाल ही में रिलीज हुई है। कृति ने अपनी अगली फिल्म मिमी की शूटिंग शुरू कर दी है। फिल्म का पहला शेड्यूल राजस्थान में शुरू हुआ है।
कृति सेनन ने कहा, ‘फिल्म मिमी का हिस्सा बनकर मैं बहुत खुश हूं क्योंकि यह फिल्म एक बहुत ही अहम मुद्दे पर प्रकाश डालती है। कृति ने बताया कि फिल्म में उनके करियर का अब तक का सबसे मजबूत रोल है। इस फिल्म की मुख्य कहानी एक महिला के ईद-गिर्द ही घूमती है।’
कृति फिल्म मिमी में काम करने को लेकर खुश होने के साथ ही नर्वस भी है क्योंकि अभी उन्हें इस फिल्म के ढेरों तैयारियां करनी हैं।
Home / Entertainment / Bollywood / ‘हाउसफुल 4′ के बाद अपकमिंग फिल्म ‘मिमी’ में नज़र आएंगी कृति सैनन, शूटिंग हुई शुरू