Friday , October 11 2024 1:57 PM
Home / Entertainment / Bollywood / कुणाल खेमू ने दी खुशखबरी, जल्द मां बनने वाली हैं पत्नी सोहा अली खान

कुणाल खेमू ने दी खुशखबरी, जल्द मां बनने वाली हैं पत्नी सोहा अली खान


मुंबईः सैफ अली खान की बहन सोहा अली खान मां बनने वाली हैं। एक एंटरटेनमेंट वेबसाइट से बातचीत में पति कुणाल खेमू ने पुष्टि कर दी है कि सोहा प्रेग्नेंट हैं। उन्होंने कहा, “जी हां, यह सही है। मैं और सोहा यह अनाउंसमेंट करते हुए खुशी महसूस कर रहे हैं कि इस साल हमारा एक ज्वॉइंट प्रोडक्शन…हमारा पहला बच्चा आने वाला है। हम खुद को खुशकिस्मत महसूस कर रहे हैं और सभी की शुभकामनाओं के लिए शुक्रिया अदा करते हैं।

कुणाल ने अॉफिशियल स्टेटमेंट में कहा कि, ”इस साल हमारा ज्वाइट प्रोडक्शन आने वाला है। हमारा पहला बच्चा।” आपको बता दें कि, कुणाल इस समय ‘गोलमाल अगेन’ की हैदराबाद में चल रही शूटिंग में व्यस्त हैं। तो यह कहा जा सकता है कि, जल्द सैफ और करीना मामा और मामी बनने वाले हैं। सोहा अली ख़ान की कुछ तस्वीरें भी आई हैं जिसमें वो प्रेग्नेंट नज़र आ रही हैं।

बता दें, करीना कपूर ख़ान ने पिछले साल 20 दिसंबर को तैमूर अली ख़ान को जन्म दिया था। अब उनकी भाभी प्रेगनेंट हैं। तो तैमूर को जल्द नन्ना साथी मिलने वाला है।