Thursday , August 7 2025 3:47 AM
Home / Entertainment / साइड कट ड्रेस में काइली ने शेयर की तस्वीरें, लुक देख फैंस हुए मदहोश

साइड कट ड्रेस में काइली ने शेयर की तस्वीरें, लुक देख फैंस हुए मदहोश


हाॅलीवुड स्टार काइली जेनर अक्सर अपनी हाॅट लुक्स की वजह से चर्चा में रहती हैं। काइली की बोल्ड तस्वीरें आए दिन तहलका मचाती रहती हैं। हाल ही में ईस्टर के मौके पर माॅडल ने अपने इंस्टा पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं।
लुक की बात करें तो काइली स्किन कलर की ड्रेस में बेहद बोल्ड दिख रही हैं। सटबल मेकअप, पिंक लिपस्टिक, ओपन हेयर उनके लुक को और भी ग्लैमरस बना रहे हैं। उन्होंनें अपने हेयर्स पर खरगोश के कान वाला हेयरबैंड लगाया है।काइली की ये तस्वीरें देख आपकी सांसे थम जाएंगे। फैंस उनकी इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं।
बता दें कि काइली की उम्र महज 22 साल है और इस उम्र में भी वो कई एक्ट्रेसेस से आगे हैं। काइली की एक बेटी भी हैं लेकिन उन्हें देखकर कोई बिलकुल अंदाजा नहीं लगा सकता है
काइली सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और वो आए दिन कोई ना कोई ऐसी तस्वीरें शेयर कर देती हैं जिसके बाद सभी जगह काइली की ही चर्चा होना शुरू हो जाती है।