
चीन ने वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) के नजदीक बहुत बड़े रेलवे प्रोजेक्ट में हाथ लगा दिया है। लद्दाख में चीन की यह रेलवे लाइन डेमचोक के बेहद पास से गुजरने वाली है। तिब्बत के एक्सपर्ट ने इसको लेकर भारत को संभल जाने की चेतावनी दी है, जिनके मुताबिक विस्तारवादी चीन का मंसूबा बेहद खतरनाक लग रहा है।
तिब्बती एक्सपर्ट ने भारत को आगाह किया है कि वह वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) के उस पार चीन की हरकतों को लेकर फौरन सचेत हो जाए। दरअसल, चीन पहले से ही अरुणाचल सेक्टर में सीमा के उस पार निर्माण कार्यों में बहुत ज्यादा सक्रिय रहा है। लेकिन, अब इसने एलएसी के पश्चिमी सेक्टर में भी ऐसी रेलवे लाइन बिछाने का काम शुरू कर दिया है, जिसे रणनीतिक तौर पर बहुत ही संवेदनशील माना जा रहा है। कहने के लिए तो शी जिनपिंग की सरकार ने अपने नियंत्रण वाले तिब्बत की राजधानी ल्हासा तक रेलवे लाइन बिछाकर उसे रेलवे मैप पर लाने का अभियान शुरू किया है, लेकिन इसके भारत पर पड़ने वाले सैन्य और सुरक्षा प्रभावों को कतई नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।
तिब्बत में चीन ने लगाया रेलवे लाइन में हाथ – चीन ने मध्य तिब्बत में कनेक्टिविटी बढ़ाने के नाम पर जिस नए स्ट्रैटजिक रेलवे लाइन में हाथ लगाया है, उससे भारत से सटे सीमावर्ती इलाकों में उसके सैनिकों की आवाजाही और अन्य सैन्य संसाधनों को ढोने की उसकी क्षमता में अप्रत्याशित इजाफा होने वाला है। न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार जानकारों की मानें तो बीजिंग ने जिस रफ्तार से इस कठिन प्रोजेक्ट पर काम करना शुरू किया है, वह इसे पांच साल में पूरा कर सकता। वैसे तो तिब्बत के पठार में वह अगले दशक में वह कुल 5,000 किलोमीटर का रेल नेटवर्क बनाने वाला है।
Home / News / लद्दाख, हिमाचल, उत्तराखंड सावधान! ऑपरेशन सिंदूर के बाद बहुत बड़ी साजिश रच रहा चीन..तिब्बती एक्सपर्ट की हिदायत
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website