Saturday , January 31 2026 8:59 AM
Home / Entertainment / धड़ाम से गिरीं लेडी गागा, लास वेगास में स्टेज पर कर रही थीं परफॉर्म, 6 साल पहले भी हुआ था ऐसा हादसा

धड़ाम से गिरीं लेडी गागा, लास वेगास में स्टेज पर कर रही थीं परफॉर्म, 6 साल पहले भी हुआ था ऐसा हादसा


सोशल मीडिया पर सिंगर लेडी गागा का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जो लास वेगास का है। लेडी गागा परफॉर्म कर रही थीं और तभी वह स्टेज पर गिर पड़ीं। साल 2019 में भी लेडी गागा के साथ लास वेगास में ही ऐसा हादसा हुआ था।
पॉप सिंगर लेडी गागा इस वक्त अपने मेहम बॉल टूर (Mayhem Ball tour) में बिजी हैं और हाल ही लास वेगास में परफॉर्म कर रही थीं। यहां फैंस की भारी भीड़ लेडी गागा को देखने पहुंची थी, पर इसी दौरान कुछ ऐसा हुआ कि फैंस घबरा गए। दरअसल, लेडी गागा स्टेज पर परफॉर्म करते वक्त गिर पड़ीं। हालांकि, उन्होंने बेहद खूबसूरती से स्थिति को संभाला, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
यह घटना 16, 18 या 19 जुलाई को लेडी गागा के एक शो के दौरान हुई, जब वह Vanish Into You गा रही थीं। 21 जुलाई को सामने आए वीडियो में नजर आ रहा है कि पहले लेडी गागा का कैमरामेन गिरते-गिरते बचा। लेडी गागा जब उसे संभालते हुए आगे बढ़ीं तो उनका पैर अटका और फिर वह धड़ाम से गिर पड़ीं। लेडी गागा के स्टाफ ने तुरंत ही उन्हें उठाया। खुद सिंगर भी बेधड़क और बिंदास होकर आगे परफॉर्म करने के लिए बढ़ीं।