
लाहौर: पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की राजधानी लाहौर की सत्र अदालत परिसर में एक हथियारबंद शख्स की ओर से की गई फायरिंग में कम से कम दो लोगों की मौत हो गई। मारे गए लोगों में एक पुलिसकर्मी और एक हत्या का आरोपी विचाराधीन कैदी था।
पुलिस अधीक्षक (सिटी) अली रजा ने मीडिया को बताया कि हत्या के आरोपी अमजद को मुकदमे की सुनवाई के सिलसिले में हथकड़ी लगाकर कैंप जेल से सत्र अदालत लाया गया था। तभी वकील के तौर पर खुद को पेश कर रहे शख्स तौकीर ने अदालत परिसर में दाखिल होकर अमजद पर गोलियां चला दी।
रजा ने कहा, ‘‘अमजद की मौके पर ही मौत हो गई। वहां मौजूद पुलिसकर्मी जब तौकीर को पकडऩे दौड़े तो उसने उन पर गोलियां चलाई जिसमें दो पुलिसकर्मी जख्मी हो गए।’’ जख्मी पुलिसर्किमयों को पास के एक अस्पताल ले जाया गया जहां आसिफ नाम के पुलिसकर्मी ने दम तोड़ दिया।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website