Wednesday , November 19 2025 9:52 AM
Home / Entertainment / Bollywood / इस फिल्म के लि्ए भूमि पेडनेकर ने किया था सुशांत सिंह को कास्ट

इस फिल्म के लि्ए भूमि पेडनेकर ने किया था सुशांत सिंह को कास्ट


बॉलीवुड एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर आजकल काफी सुर्खियों में हैं। हाल ही में उनका सुशांत सिंह राजपूत को लेकर बयान दिया है। भूमि का कहना है कि उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत को एक फिल्म के लिये कास्ट किया था। हाल ही में ‘द कपिल शर्मा शो’ में फिल्म ‘सोन चिड़यिा’ की स्टार कास्ट ने शिरकत की थी। इस दौरान सुशांत, भूमि, मनोज वाजपेयी और आशुतोष राणा पहुंचे। सभी ने दर्शकों को जमकर एंटरटेन किया।
बता दें कि भूमि ने बताया दूसरी फिल्म शुद्ध देसी रोमांस के लिए उन्हें किया था। भूमि यशराज फिल्म्स के साथ बतौर असिस्टेंट कास्टिंग डायरेक्टर काम कर चुकी हैं। सुशांत के करियर की दूसरी फिल्म शुद्ध देसी रोमांस के लिए उन्हें भूमि ने ही कास्ट किया था। कई एक्टर्स का सिलेक्शन वे फिल्मों के लिए कर चुकी हैं।