Thursday , December 25 2025 8:49 AM
Home / News / लसिथ मलिंगा हटे, मुंबई इंडियंस ने जेम्स पैटिंसन को किया शामिल

लसिथ मलिंगा हटे, मुंबई इंडियंस ने जेम्स पैटिंसन को किया शामिल


दिग्गज पेसर लसिथ मलिंगा ने व्यक्तिगत कारणों के चलते प्रतिष्ठित इंडियन प्रीमियर लीग के अगले सीजन से हटने का फैसला किया है। गत चैंपियन टीम मुंबई इंडियंस ने मलिंगा की जगह बुधवार को ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जेम्स पैटिंसन को शामिल करने की घोषणा की।

श्रीलंका के अनुभवी तेज गेंदबाज मलिंगा के बारे में टीम ने कहा कि वह निजी कारणों से अगले सीजन में उपलब्ध नहीं होंगे। मुंबई इंडियंस की ओर से जारी बयान के अनुसार, ‘लसिथ मलिंगा ने निजी कारणों से इस सत्र में अनुपलब्ध होने का आग्रह किया है और वह श्रीलंका में अपने परिवार के साथ रहना चाहते हैं।’
पैटिंसन इस हफ्ते के अंत में अबु धाबी में मुंबई इंडियंस से जुड़ जाएंगे। मलिंगा मुंबई की टीम के लिए अहम गेंदबाज रहे हैं और उन्होंने बीते वर्षों में टीम के अभियान में अहम भूमिका निभाई थी।