Friday , March 14 2025 11:34 AM
Home / Off- Beat / चूहे की बहादुरी के सामने छूटे बिल्ली के पसीने, Video देख नहीं रोक पाएंगे हंसी
Tabled Turned On Cat Chasing A Rat

This cat tried to bully a rat but the rat was having none of it! 😂🐀

Posted by LADbible on Wednesday, November 7, 2018

चूहे की बहादुरी के सामने छूटे बिल्ली के पसीने, Video देख नहीं रोक पाएंगे हंसी


सिडनीः जानवरों में अक्सर बिल्ली को कुत्ते और चूहे को बिल्ली से डरते देखा गया है, लेकिन सोशल मीडिया पर एक एेसा वीडियो वायरल हो रहा है, जो चूहा भाग बिल्ली आई की बात को झूठा साबित कर रहा है। दरअसल, सोशल मीडिया पर बिल्ली के सामने एक चूहे की बहादुरी को देख लोग जहां हैरान हो रहे हैं, वहीं हंस-हंस कर लोटपोट भी हो रहे हैं।
ये मजेदार वीडियो कहां का है, ये तो नहीं पता, लेकिन इसको देख लोग टेंशन जरूर भूल जाएंगे। इस वीडियो में एक बिल्ली सड़क पर निकलती है और सड़क पार कर फुटपाथ पर एक चूहे पर झपटने की कोशिश करती है। लेकिन चूहा बिल्ली से डरने के बजाय उससे मुकाबला करता है और तब तक उसके पीछे पड़ा रहता है, जब वह बिल्ली को खदेड़ नहीं देता। इस वीडियो को फेसबुक पर अब 7 लाख लोगों द्वारा देखा जा चुका है व सैकड़ों बार शेयर किया जा चुका है।