ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी तीन दिनों के पाकिस्तान दौरे के बाद वापस तेहरान लौट गए हैं, लेकिन रईसी की यात्रा ने अमेरिका को इस्लामाबाद से नाराज कर दिया है। रईसी का पाकिस्तान दौरा तब हुआ है जब ईरान और इजरायल के बीच तनाव बना हुआ है। अमेरिका ने ईरान के ऊपर और ज्यादा प्रतिबंध लगाने की बात कही है, इस बीच तेहरान के लिए रेड कार्पेट बिछाने की वजह से पाकिस्तान के ऊपर भी वाशिंगटन का कहर बरप सकता है। अमेरिका ने पहले ही पाकिस्तान को ईरान से संबंध न बढ़ाने की चेतावनी दी है। पाकिस्तानी दौरे पर आये ईरानी राष्ट्रपति के एजेंडे में व्यापार शीर्ष पर रहा और सुरक्षा मुद्दों पर चर्चा हुई है। ईरान अपना व्यापार पाकिस्तान के साथ 10 अरब डॉलर तक पहुंचाना चाहता है, लेकिन विदेशी प्रतिबंध इसमें सबसे बड़ी बाधा है। आइए देखते हैं पाकिस्तान की जनता अमेरिका से लगने वाले प्रतिबंधों के खतरे को किस तरह से देखती है।
नेताओं पर निकाली भड़ास – पाकिस्तान के यूट्यूबर सोहैब चौधरी ने अपने यूट्यूब चैनल पर अमेरिकी प्रतिबंधों के मद्देनजर ईरान के साथ इस्लामाबाद के रिश्तों पर आम लोगों से बात की है। अमेरिका की धमकी को लेकर पाकिस्तान में रहने वाले लोग जमकर जहर उगल रहे हैं। एक शख्स ने कहा कि हमें शर्म आनी चाहिए कि एक आजाद मुल्क होने के बावजूद हम अपने पड़ोसी से रिश्ते बनाने के लिए अमेरिका की इजाजत का इंतजार करते हैं। उन्होंने कहा कि आज पाकिस्तानियों की हालत ये है कि हम अपने देश में मर्जी से वोट नहीं डाल सकते।
भारत के नेताओं को बताया गैरतमंद – सोहैब चौधरी ने जब पूछा कि हम ईरान से तेल लेने में डर रहे हैं लेकिन हमारे पड़ोस में मौजूद भारत खुलकर खरीद आ रहा है। इस पर एक शख्स ने जवाब दिया कि भारत के नेता गैरतमंद हैं, जबकि पाकिस्तान के हुक्मरानों का जमीर मर चुका है। पाकिस्तान के नेता सिर्फ 4-5 साल हुकूमत करने के लिए देश के बार में सोचना बंद कर देते हैं। इन्होंने पाकिस्तान की हर चीज बरबाद कर दी है, सब कुछ गिरवी रख दिया है।
Home / News / भारत से सीखो… ईरान से दोस्ती पर अमेरिका ने दी पाकिस्तान को धमकी तो बौखलाए पाकिस्तानी, अपनों पर निकाली भड़ास