Friday , March 24 2023 12:46 PM
Home / Sports / ब्रेट ली बने कांची वॉरियर्स के ब्रांड एंबेसेडर

ब्रेट ली बने कांची वॉरियर्स के ब्रांड एंबेसेडर

3
चेन्नई: आस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली को तमिलनाडु प्रीमियर लीग ट्वंटी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन संस्करण में रुबी कांची वॉरियर्स टीम का मेंटर और ब्रांड एंबेसेडर बनाया गया है।

दुनिया के दिग्गज तेज गेंदबाजों में शुमार रहे ली ने आस्ट्रेलिया की ओर से 76 टेस्ट और 221 वनडे मुकाबले खेले हैं। इसके अलावा वह 25 ट्वंटी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले भी खेल चुके हैं। वह 2003 विश्वकप विजेता आस्ट्रेलियाई टीम के सदस्य थे। रुबी कांची वॉरियर्स तमिलनाडु प्रीमियर लीग में कांचीपुरम शहर का प्रतिनिधित्व कर रही है। टीम ने ली को अपना मेंटर बनाये जाने पर खुशी जाहिर की है।

About indianz xpress

Pin It on Pinterest

Share This