Monday , August 4 2025 8:13 AM
Home / Entertainment / लेनी कजान के पास सामान खरीदने के लिए पूरे पैसे नहीं थे तो

लेनी कजान के पास सामान खरीदने के लिए पूरे पैसे नहीं थे तो


लॉस एंजेलिस। ‘माई बिग फैट ग्रीक वेडिंग’ में नजर आईं अभिनेत्री लेनी कजान को एक दुकान से चोरी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

वेबसाइट ‘टीएमजेड डॉट कॉम’ की रिपोर्ट के अनुसार, 77 वर्षीय कजान ने किराने की दुकान से करीब 180 डॉलर के सामान की चोरी की थी।

‘माई बिग फैट ग्रीक वेडिंग’ में मारिया पोर्टोकालोस की मां का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री कजान ने कुछ बैग में सामान चुराकर अपनी कार की ओर भागने की कोशिश की थी, लेकिन दुकान के एक कर्मचारी ने उन्हें पकड़ लिया और पुलिस को फोन कर दिया।

अभिनेत्री का दावा है कि उनके पास सामान खरीदने के लिए पूरे पैसे नहीं थे और इस कारण उन्होंने चोरी की।

कजान को इसके बाद चोरी करने के आरोप में गिरफ्तार किया और पुलिस स्टेशन ले जाया गया। कुछ समय बाद उन्हें जमानत के बगैर रिहा कर कर दिया गया।