
‘टाइटैनिक’ एक्टर लियोनार्डो डिकैप्रियो की दूसरी मां भारतीय सिख हैं। फिल्म ‘वन्स अपॉन ए टाइम इन हॉलीवुड’ की शूटिंग के दौरान उन्हें देखकर उनके को-स्टार ब्रैड पिट हैरान थे। उन्हें इस बात पर यकीन नहीं हो रहा था कि वो सेट पर मौजूद हैं।
‘टाइटैनिक’ एक्टर लियोनार्डो डिकैप्रियो का भारत से भी एक गहरा कनेक्शन है। लियोनार्डो डिकैप्रियो ने अपने एक इंटरव्यू में अपने परिवार के बारे में बात की थी और बताया था कि उनकी सौतेली मां सिख हैं। उनके इस खुलासे ने न केवल उनके फैन्स को बल्कि को-स्टार ब्रैड पिट को भी हैरान कर दिया।
टाइम मैगजीन को दिए एक नए इंटरव्यू में Leonardo DiCaprio ने अपने परिवार के बारे में बात की । उन्होंने खुलासा किया कि उनकी सौतेली मां सिख हैं। एक्टर ने कहा, ‘मेरी सौतेली मां सिख हैं। मेरे पिता हिप्पी काउंटर कल्चर से आते हैं और उनका पालन-पोषण सैन फ्रांसिस्को और लॉस एंजिल्स में हुआ। वे 70 के दशक के लॉस एंजिल्स में अंडरग्राउंड आर्ट मूवमेंट से जुड़े कई लोगों के साथ समय बिताते थे।’
सौतेली मां पेगी डिकैप्रियो पगड़ी पहनती हैं – उनकी सौतेली मां, पेगी डिकैप्रियो अमृतधारी सिख हैं। पेगी डिकैप्रियो पगड़ी पहनती हैं और अक्सर पारंपरिक भारतीय कपड़ों में नजर आती हैं। खबरों के मुताबिक, उन्होंने कई साल पहले इस सम्प्रदाय को अपनाया था लेकिन पगड़ी पहनना उन्होंने कुछ ही साल पहले शुरू किया। पेगी ने 1995 में जॉर्ज डिकैप्रियो से शादी की और उनका एक बेटा भी है, जो लियोनार्डो का सौतेला भाई एडम फेरार है।
लोगों ने कहा- उनके प्रति प्यार और भी बढ़ गया – पेगी, जॉर्ज की दूसरी पत्नी हैं। जॉर्ज ने लियोनार्डो की मां, इर्मेलिन इंडेनबिरकेन को तब तलाक दे दिया था जब एक्टर सिर्फ एक साल के थे। लियोनार्डो से जुड़े इस सच को जानकर फैन्स ने भी खूब रिएक्ट किया और कहा, ‘इससे मेरा उनके प्रति प्यार और भी बढ़ गया!’ एक और फैन ने कहा, ‘लियोनार्डो डिकैप्रियो की सौतेली मां का सिख होना काफी इंटरेस्टिंग फैक्ट्स है जो मुझे बहुत पसंद आया।’
ब्रैड पिट को नहीं हो रहा था यकीन – वहीं लियोनार्डो ने बताया था कि उनके पिता एक बार अपनी सौतेली मां के साथ ‘वन्स अपॉन अ टाइम इन हॉलीवुड’ के सेट पर आए थे। उनके को-स्टार रहे ब्रैड पिट को यकीन ही नहीं हुआ कि वो उनके माता-पिता हैं। लियो ने कहा, ‘मुझे याद है जब मैंने ब्रैड से कहा- वो मेरे पापा और मेरी सौतेली मां हैं और वो बोले- हां, सही कहा! मैंने कहा नहीं, ये वही हैं! वो बोले- हां! सही कहा, मैंने कहा मुझे पता है कि इस फिल्म में वे एक्स्ट्रा एक्टर्स जैसे दिख रहे हैं, लेकिन ये सच में वही हैं, वे रोज ऐसे ही कपड़े पहनते हैं। यह एक शानदार पल था।’
Home / Entertainment / ‘टाइटैनिक’ फेम लियोनार्डो डिकैप्रियो की सौतेली मां भारतीय सिख, पहनती हैं पगड़ी, ब्रैड पिट का था ऐसा रिएक्शन
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website