Monday , December 22 2025 10:57 AM
Home / News / ली केकियांग ने दूसरी बार संभाला चीन के PM का कार्यभार

ली केकियांग ने दूसरी बार संभाला चीन के PM का कार्यभार


बीजिंगः चीन की संसद ने रविवार को ली केकियांग को दूसरे कार्यकाल के लिए प्रधानमंत्री के रूप में चयनित किया। रबर स्टांप मानी जाने वाली चीन की संसद नेशनल पीपुल्स कांग्रेस के सदस्यों ने केकियांग का चुनाव किया। चीन में कम्युनिस्ट पार्टी के पदानुक्रम में वह दूसरे नंबर के नेता हैं। उन्हें पांच साल के लिए दूसरे कार्यकाल के लिए चुना गया है।

इसके साथ ही चीन की संसद ने रविवार को देश के शक्तिशाली नेता वांग क्यूशन को उप राष्ट्रपति निर्वाचित किया। क्यूशन इससे पहले भी चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के महत्वपूर्ण सहयोगी रह चुके हैं इसलिए उनके निर्वाचन काे पहले से ही तय माना जा रहा था। चीन के सियासी गलियारों में जिनपिंग के इस कदम को लेकर पहले से ही संभावनाएं व्यक्त की जा रही थीं ।