
बीजिंग: चीन के दिग्गज बैडमिंटन खिलाड़ी लिन डैन ने अपनी पत्नी के गर्भवती होने के दौरान विवाहेत्तर संबंधों के लिए माफी मांगी है। एक माडल के साथ ‘अंतरंग’ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लिन डैन ने ऐसा किया है। यह खबर जल्द ही वायरल हो गई और साइना वेईबो पर ‘लिन डैन अफेयर’ हैशटैग वाले पेज को 10 लाख से अधिक लोगों ने देखा। कई लोगों ने इस दौरान लिखा कि लिन ने कोर्ट पर मैच जीता लेकिन अपने समर्थकों को निराश किया।
मनोरंजन क्षेत्र के किसी व्यक्ति ने इस तस्वीरों को उजागर किया है। उसने अपनी पहचान ‘डिटेक्टिव झाओवर’ के रूप में बताई है। अक्तूबर की इन तस्वीरों में होटल के कमरे में लिन को माडल और अभिनेत्री झाओ याकी को गले लगाते और चूमते दिखाया गया है। इसके एक महीने बाद की तस्वीरों में दोनों को अंतरंग स्थिति में दिखाया गया है जबकि इस दौरान लिन की पत्नी शी शिंगफेंग गर्भवती थी।
लिन ने इसके बाद साइना वेईबो पर अपने अकाउंट पर कल लिखा कि एक पुरूष के रूप में मैं उसका बचाव नहीं करता चाहता जो मैंने किया। मेरे बर्ताव ने मेरे परिवार को पीड़ा पहुंची है। इसलिए मैं अपने परिवार से काफी मांगता हूं।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website