Wednesday , October 15 2025 12:07 PM
Home / Entertainment / उम्र के 40वें पड़ाव में आकर ऐसा महसूस कर रही हैं लिसा स्नोडन

उम्र के 40वें पड़ाव में आकर ऐसा महसूस कर रही हैं लिसा स्नोडन


लंदन। मॉडल और टीवी प्रेजेंटर लिसा स्नोडन का कहना है कि उम्र के 40वें पड़ाव में आकर वह बहुत खुश हैं और अब वह अधिक आत्मविश्वासी हो गई हैं।

उन्हें लगता है कि उम्र का 40वां पड़ाव जीवन का सबसे शानदार पल होता है।

वेबसाइट फीमेलफस्र्ट डॉट कॉ डॉट यूके के मुताबिक, लिसा (45) का कहना है कि वह बीते कुछ वर्षों में जो भी थीं, उन्होंने उसे स्वीकार करना सीख लिया है और उन्होंने छोटी-छोटी बेवकूफाना चीजों की चिंता करना बंद कर दिया है।

लिसा ने क्लोजर पत्रिका में एक कॉलम में लिखा, ‘‘हाल ही में हुए एक सर्वेक्षण के मुताबिक, उम्र के 40वें पड़ाव में प्रवेश कर चुकीं महिलाएं 20 साल पहले की तुलना में अधिक खुश होती है।
मैं उम्र के 40वें पड़ाव से ही खुश हूं और मुझमें पहले से अधिक आत्मविश्वास आया है।’’