
मोहाली. भारत ने तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन 7 विकेट के नुकसान पर 362 रन बना लिए हैं। जडेजा (72) और जयंत (31) क्रीज पर हैं। टीम को 300 के स्कोर तक पहुंचाकर ऑलराउंडर अश्विन 72 रन पर बेन स्टोक्स का शिकार बने। दूसरे दिन टीम इंडिया ने 204 रन पर 6 विकेट खो दिए थे। इसके बाद अश्विन और जडेजा ने 7वें विकेट के लिए शानदार पार्टनरशिप बनाकर टीम को संभाला।अश्विन-जडेजा के बीच सबसे बड़ी पार्टनरशिप…
– कप्तान विराट कोहली के बाद जडेजा ने अश्विन का साथ दिया।
– दोनों के बीच 7वें विकेट के लिए 97 रनों की शानदार पार्टनरशिप रही।
– इस मैच में ये अबतक सबसे बड़ी पार्टनरशिप है।
– मैच की दूसरी सबसे बड़ी पार्टनरशिप पुजारा-विराट के बीच रही।
– दोनों ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए 75 रन जोड़े।
– जडेजा और अश्विन की पार्टनरशिप को बेन स्टोक्स ने तोड़ा।
– अश्विन को स्टोक्स ने बटलर के हाथों स्लिप पर कैच कराया।
– अश्विन 72 रन की शानदार पारी खेलकर पवेलियन लौटे
पार्थिव पटेल 8 साल बाद फिफ्टी लगाने से चूक गए…
– इसके बाद पटेल – पुजारा ने लंच तक 60 रन जोड़े। पटेल 42 रन पर आउट हुए। इसी के साथ उन्होंने 8 साल बाद अपनी हाफ सेन्चुरी बनाने का मौंका गंवा दिया।
– उन्हें आदिल राशिद ने 26वें ओवर की आखिरी बॉल पर LBW आउट किया।
– विराट और पुजारा के बीच 3rd विकेट के लिए 121 बॉल पर 50 रन की पार्टनरशिप हुई। लंच तक विराट-पुजारा ने पारी को संभाले रखा।
– लंच के बाद भारत ने एक के बाद एक तीन विकेट खो दिए। पुजारा और रहाणे को राशिद ने आउट किया। डेब्यू करने वाले करुण नायर रन आउट हुए।
– भारत 200 रन के पार ही पहुंचा था भारत ने छठा और सबसे बड़ा विकेट खोया। कोहली स्टोक्स की बॉल पर विकेटकीपर बेयरस्टो को कैच थमा बैठे।
अश्विन की सीरीज में 3rd सेन्चुरी
-ऑफ स्पिनर अश्विन ने इस सीरीज की तीसरी और अपने करिया की 9वीं हाफ सेन्चुरी लगाई। उन्होंने पहले टेस्ट में 70 और दूसरे टेस्ट में 58 रनों की पारी खेली।
रहाणे का खराब परफॉर्मेंस
– जीरो पर आउट होने वाले रहाणे लगातार खराब परफॉर्मेंस दे रहे हैं। उन्होंने इस सीरीज में 12.60 के औसत से सिर्फ 63 रन बनाए हैं।
– इस दौरान उनका टॉप स्कोर 26 रन रहा है।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website