Saturday , February 15 2025 10:20 PM
Home / Sports / LIVE IND vs ENG: उमेश यादव ने दिलाया भारत को बड़ा विकेट, बेयरस्टॉ को किया बोल्ड

LIVE IND vs ENG: उमेश यादव ने दिलाया भारत को बड़ा विकेट, बेयरस्टॉ को किया बोल्ड

16
विशाखापट्टनम. भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन इंग्लैंड ने पहली इनिंग में छह विकेट खोकर 191 रन बना लिए हैं। फिलहाल बेन स्टोक्स (55) और आदिल रशीद (1) क्रीज पर हैं। जॉनी बेयरस्टॉ (53) आउट होने वाले छठे प्लेयर रहे। इससे पहले भारतीय टीम मैच के दूसरे दिन पहली इनिंग में 455 रन पर ऑलआउट हो गई। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड का स्कोर 103/5 रन था। स्टोक्स-बेयरस्टॉ ने लगाई फिफ्टी…
– मैच के तीसरे दिन इंग्लैंड के लिए बेन स्टोक्स और जॉनी बेयरस्टॉ ने शानदार फिफ्टी लगाई।
– इस दौरान 72.1 ओवर में बेन स्टोक्स ने एक रन लेकर अपने 50 रन पूरे किए। ये उनके टेस्ट करियर की 8वीं फिफ्टी रही।
– उन्होंने अपने 50 रन 108 बॉल पर पूरे किए। इस दौरान उन्होंने 7 चौके भी लगाए।
– कुछ देर बाद ही बेयरस्टॉ ने भी अपनी हाफ सेन्चुरी पूरी कर ली। उन्होंने 50 रन बनाने के लिए 137 बॉल खेलीं। जिसमें उन्होंने 5 चौके भी लगाए।
– ये बेयरस्टॉ के करियर की 12वीं हाफ सेन्चुरी रही। बेयरस्टॉ 53 रन बनाकर उमेश यादव की बॉल पर बोल्ड हो गए।
स्टोक्स-बेयरस्टॉ ने की अच्छी पार्टनरशिप
– एक वक्त पर इंग्लैंड का स्कोर 5 विकेट पर 80 रन हो गया था और टीम बड़ी मुसीबत में फंसी दिख रही थी।
– लेकिन इसके बाद बेन स्टोक्स और बेयरस्टॉ ने काफी संभलकर बैटिंग करते हुए स्कोर को आगे बढ़ाया।
– दोनों के बीच छठे विकेट के लिए 44.1 ओवर में 110 रन की पार्टनरशिप हुई।
– ये पार्टनरशिप 78.3 ओवर में तब टूटी, जब उमेश यादव ने बेयरस्टॉ को बोल्ड कर दिया।
बेयरस्टॉ को मिला जीवनदान
– 68.5 ओवर में जॉनी बेयरस्टॉ को एक जीवनदान मिला। जब जयंत यादव की बॉल पर विराट कोहली ने उनका कैच छोड़ दिया।
– बेयरस्टॉ ने शॉर्ट मिडविकेट पर हवा में शॉट खेला, जहां फील्डिंग कर रहे कोहली इस कैच को लेने से चूक गए।
– उस वक्त बेयरस्टॉ 43 रन पर बैटिंग कर रहे थे।
दूसरे दिन कैसे गिरेथे इंग्लैंड के विकेट
– पहली इनिंग में इंग्लैंड की शुरुआत बिल्कुल भी अच्छी नहीं रही और तीसरे ओवर में ही कप्तान कुक आउट हो गए।
– इसके बाद तो थोड़ी-थोड़ी देर में लगातार टीम के विकेट गिरते रहे। जो रूट को छोड़ कोई बैट्समैन इंडियन बॉलर्स का सामना नहीं कर सका।
– इंग्लैंड को पहला झटका तीसरे ही ओवर में लगा, जब मो. शमी ने कप्तान एलेस्टेयर कुक (2) को बोल्ड कर दिया।
– इस दौरान शमी की बॉल से ऑफ स्टम्प भी टूट गया। इस वक्त टीम का स्कोर केवल 4 रन था।
– इसके बाद अगले कुछ ओवर्स तक जो रूट और हसीब हमीद ने अच्छा खेल दिखाया और कोई विकेट नहीं गिरने दिया।
– इंग्लैंड को दूसरा झटका 20.6 ओवर में लगा, जब एक रिस्की रन लेने की कोशिश में हसीब हमीद (13) रनआउट हो गए।
– अब टीम का स्कोर दो विकेट पर 51 रन हो गया था। अभी टीम के स्कोर में 21 रन और जुड़े ही थे कि इंग्लैंड को तीसरा झटका भी लग गया।
– बेन डकेट (5) आउट होने वाले तीसरे प्लेयर रहे। उन्हें 27.3 ओवर में आर. अश्विन ने बोल्ड कर दिया।
– इसके कुछ ही ओवर बाद अश्विन ने 31.5 ओवर में जो रूट (53) को भी पवेलियन लौटा दिया। रूट का कैच उमेश ने लिया।
– जयंत यादव ने मोईन अली (1) को lbw कर इंग्लैंड को पांचवां झटका दिया। इस वक्त टीम का स्कोर 5/80 रन था।
– दूसरे दिन भारत के लिए अश्विन ने दो तो वहीं शमी और जयंत ने 1-1 विकेट लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *