Thursday , August 7 2025 2:50 PM
Home / Entertainment / LOCKDOWN DIARIES: माईली सायरस ने प्रेमी का किया मेकअप

LOCKDOWN DIARIES: माईली सायरस ने प्रेमी का किया मेकअप


अमेरिकी गायिका माईली सायरस ने कोरोनावायरस महामारी की वजह से लगे लॉकडाउन के बीच अपने प्रेमी कोडी सिंपसन का मेकअप किया। ‘डेलीमेल डॉट को डॉट यूके’ के मुताबिक, 27 वर्षीय डिज्नी स्टार ने शनिवार रात अपने मालिबु (कैलिफोर्निया) स्थित घर पर आस्ट्रेलियाई गायक बॉयफ्रेंड का मेकओवर किया।

कोडी ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक मेकअप फ्री सेल्फी पोस्ट करते हुए कैप्शन में ‘बिफोर’ (पहले) लिखा और इसके बाद उन्होंने श्वेत-श्याम तस्वीर पोस्ट की, जिसमें माईली उनके मुंह पर लिपस्टिक लगा रही हैं।

गायक ने फिर एक वीडियो साझा किया जिसमें माईली उनके मेकओवर पर काम कर रही हैं जबकि बैकग्राउंड में ईडीएम म्यूजिक बज रहा है।

क्लिप में कोडी की पलकों पर ग्लिटर लगा हुआ है और उनके होंठों पर लाल रंग की लिपस्टिक लगी है।

ग्लैमरस लुक को पूरा करने के लिए माईली ने सावधानी से गायक की बरौनियों पर मस्कारा लगाया।

कोडी और माईली पिछले साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं।