
किलर कोरोना वायरस पूरी दुनिया का दुश्मन बना हुआ है। इससे अबतक 42 हजार से अधिक मौते हो चुकी हैं और साढ़े 8 लाख से अधिक लोग संक्रमण के शिकार हो चुके हैं। विश्व की महाशक्तियां मानी जाने वाले देश भी इस जानलेवा वायरस के संक्रमण से बच नहीं सके हैं। कोरोना से बचने के लिए हर देश जी जान से कोशिश में लगा हुआ है और बहुत से मुल्क लॉकडाऊन को बचने का बेहतर तरीका मान इस पालन कर रहे हैं। इन देशों में भारत का नाम भी शामिल है।
भारत सरकार ने इस वायरस को फैलने से रोकने के लिए पहले एक दिन जनता कर्फ्यू का आह्वान किया और उसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 21 दिनों के देशव्यापी लॉकडाउन की घोषणा कर दी। इस अवधि के दौरान सरकार कई महत्वपूर्ण फैसले भी ले रही है ताकि आम जनता को कोई दिक्कत ना हो सके। सरकार के इस फैसले की जहां पूरी दुनिया में गूंज है वहीं पड़ोसी मुल्क पाकिल्तान की मीडिया में भी खूब चर्चा हो रही है। भारत के लॉकडाऊन के फैसले पर पाकिस्तानी मीडिया PM मोदी का मुरीद हो गया है जमकर उनकी तारीफों के पुल बांध रहा है। पाक मीडिया कह रहा है कि मोदी की एक आवाज पर पूरा भारत एकजुट हो गया जिससे इमरान खान को सीख लेनी चाहिए।
PM मोदी की तारीफ में एक एक्सपर्ट ने तो ये तक कह दिया कि मोदी जानते हैं कि किस तरह के फेसले लेने की जरूरत देश को है। वहीं एक दूसरे एक्सपर्ट ने कहा कि मोदी सरकार लोगों की जरूरतों का पूरा ध्यान रख रही है जबकि वहां सवा अरब की आबादी है लेकिन हमारे यहां (पाकिस्तान) में ऐसी कोई प्लानिंग ही नहीं है। ARYन्यूज चैनल की एंकर बताती हैं विश्व में कई आर्थिक संपन्न देशों ने पहले जहां अपनी अर्थव्यवस्था को इंसानी जान से ज्यादा जरूरी समझा वहीं भारत ने अर्थव्यवस्था से पहले नागरिकों की जान की कीमत को ज्यादा जरूरी समझा। पाक मीडिया ऐसे आंकड़े भी शेयर कर रहा है जिसमें बताया जा रहा है कि विश्व में जिन देशों ने देरी से लॉकडाउन की घोषणा की उन्हें किस कदर नुकसान उठाना पड़ा।
एक पाकिस्तान चैनल में तो पीएम मोदी के संवाद का एक एक्सपर्ट इस कदर मुरीद हुआ कि वो कहने लगा, ‘हम तो दुश्मन हैं हिंदुस्तान के लेकिन आपने भारत के वजीरे-आजम (PM) की बॉडी लैंग्वेज और उनके संवाद का तरीका देखा था जिसमं उन्होंने लॉकडाउन का ऐलान किया था? यहां के प्रधानंत्री को तो पता ही नहीं है कि करना क्या है।’ पाक मीडिया इस बात से काफी आश्चर्यचकित है कि आखिर कैसे इतने बड़े देश में पीए मोदी के एक आदेश पर सब कैसे एकजुट हो गए। आपको बता दें कि पाकिस्तान में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 1,600 को पार कर गए हैं जबकि मरने वालों की तादाद भी 20 के पार पहुंच गई हैं। सबसे ज्यादा सिंध प्रांत इस वायरस की चपेट में आया है।
Home / News / India / भारत में लॉकडाऊन के चर्चे दुनिया में: पाक मीडिया भी हुआ PM मोदी का मुरीद, इमरान को कोसा
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website