
बॉलीवुड के जाने-माने सेलेब्स आज 20 मई को अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर रहे हैं। सुबह-सवेरे ही कई सितारे वोट डालने के लिए पोलिंग बूथ पर पहुंचे और आम जनता के बीच लाइन में लगकर वोट डाला। इनमें अक्षय कुमार, राजकुमार राव, जान्हवी कपूर, सान्या मल्होत्रा सहित तमाम सितारे शामिल हैं।
देश में लोकसभा चुनाव हो रहे हैं। आज पांचवे चरण में 6 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों के 49 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान जारी है। महाराष्ट्र के मुंबई में बॉलीवुड की जानी-मानी हस्तियां घरों से निकलकर और पोलिंग बूथ में लाइन में लगकर अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर रही हैं। सुबह-सवेरे अक्षय कुमार लाइन में लगकर वोट डालते नजर आए। जान्हवी कपूर और राजकुमार राव भी वोट डालने पहुंचे। इनके अलावा सान्या मल्होत्रा सहित अन्य सितारे भी धीरे-धीरे मतदान केंद्र पहुंच रहे हैं।
Akshay Kumar को कुछ दिनों पहले ही भारत की नागरिकता मिली है। वो सुबह-सुबह ही वोट डालने पहुंच गए। उन्होंने आम लोगों की तरह ही लाइन में लगकर अपने मताधिकार का उपयोग किया।
Home / Entertainment / Bollywood / लोकसभा चुनाव 2024: लाइन में लगे अक्षय, राजकुमार-जान्हवी ने भी डाला वोट, लोगों से की वोटिंग की अपील
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website