Wednesday , August 6 2025 10:45 AM
Home / Entertainment / लोंगोरिया ने इंस्टाग्राम पर शेयर की बेबी बंप के साथ फोटो, लिखा

लोंगोरिया ने इंस्टाग्राम पर शेयर की बेबी बंप के साथ फोटो, लिखा


लॉस एंजेलिस। अभिनेत्री एवा लोंगोरिया पहली बार मां बनने जा रही हैं और उन्होंने गर्भावस्था में साथ देने के लिए परिवार का आभार व्यक्त किया।

वेबसाइट ‘यूएसमैगजीन डॉट कॉम’ के मुताबिक, पति जोस ‘पेपे’ बास्टोन के साथ बेटे की उम्मीद कर रहीं लोंगोरिया ने सोमवार को इंस्टाग्राम पर बेबी बंप के साथ एक तस्वीर साझा की।

इसके साथ उन्होंने लिखा, ‘‘न्यू ईयर, न्यू एडवेंचर।’’

तस्वीर में वह बेबी बंप के साथ दिख रही हैं, जबकि अन्य चार लोग उनके पेट पर अपने हाथ रखे हुए हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं पहले से नए बच्चे को अपने सुंदर परिवार का प्यार मिलने के लिए आभारी हूं।’