Thursday , January 29 2026 12:46 PM
Home / Entertainment / Bollywood / रोमांटिक अंदाज में रणबीर को निहारती दिखीं आलिया, क्यूट तस्वीर से नजरें हटा पाना होगा मुश्किल

रोमांटिक अंदाज में रणबीर को निहारती दिखीं आलिया, क्यूट तस्वीर से नजरें हटा पाना होगा मुश्किल

बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट और रणबीर कपूर इन दिनों अपने रिलेशन को लेकर काफी चर्चा में हैं। इस कपल पर अब हर किसी की नजर है।
आए दिन दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं। हाल ही में अब एक बार फिर से आलिया और रणबीर की एक रोमांटिक तस्वीर सामने आई है, जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।
इस खास तस्वीर को आलिया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। तस्वीर में आलिया रणबीर की तरह बेहद रोमांटिक अंदाज के साथ देखती नजर आ रही हैं। वहीं रणबीर भोला सा चेहरा बनाकर बैठे हैं। तस्वीर में आलिया और रणबीर के अलावा ब्रह्मास्त्र के निर्देशक अयान मुखर्जी भी नजर आ रहे है।
फिल्मों की बात करें तो आलिया और रणबीर जल्द ही फिल्म ब्रह्मास्त्र में अहम किरदार निभाते हुए नजर आएंगे। इस फिल्म की शूटिंग बुल्गारिया में चल रही है। फिल्म में इनके साथ अमिताभ बच्चन और मौनी रॉय भी नजर आएंगे।