पाकिस्तान की सरकारी एयरलाइंस PIA ने अपने प्रचार के लिए एक ऐसा डिजाइन तैयार किया है, जिसने सोशल मीडिया पर बहस छेड़ दी है। पेरिस की नई उड़ान के लिए जारी पीआईए ने जो तस्वीर शेयर की है, उसने लोगों को अमेरिका पर 9/11 के हमले की याद दिला दी है।
दुनिया भर में करोड़ों लोग ऐसे हैं जिनके सामने 9/11 का जिक्र करते ही साल 2001 में अमेरिका में वर्ल्ड ट्रेंड सेंटर पर हमले की तस्वीरें आंखों में कौंध जाती हैं। 2001 में आतंकवादी संगठन अल-कायदा के आतंकवादियों ने विमान हाइजैक करके न्यूयॉर्क स्थित इन दो इमारतों से भिड़ा दिया था। ये हमला इतना भयावह था कि आज इमारत के पास कोई चीज उड़ती हुई दिखती है तो तुरंत लोगों के दिमाग में उस हमले की याद ताजा हो जाती है। अब पाकिस्तान इंटरनेशल एयरलाइंस (PIA) ने अपने प्रचार के लिए एक ऐसा डिजाइन तैयार किया है, जिसने सोशल मीडिया पर बहस छेड़ दी है।
दरअसल, यूरोपीय संघ से पाकिस्तान एयरलाइंस पर प्रतिबंध हटने के बाद पीआईए ने 10 जनवरी शुक्रवार से इस्लामाबाद और पेरिस के बीच फिर से उड़ान शुरू की है। लेकिन इसके प्रचार के लिए पीआईए ने जो तस्वीर तैयार की, वो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। पीआईए ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की जिस पर पेरिस की ओर जा रहे एक विमान की तस्वीर थी। इसमें विमान के सामने एफिल टॉवल को दिखाया गया है।
9/11 जैसी बना दी तस्वीर – पोस्ट में तस्वीर के कैप्शन के साथ लिखा गया- ‘पेरिस हम आज आ रहे हैं।’ पोस्ट में उड़ान सेवा के फिर से शुरू होने की जानकारी भी दी गई है। इंस्टाग्राम पोस्ट में शेयर की गई तस्वीर के बाद यूजर ने इस पर दिलचस्प कमेंट किए हैं। कई यूजर्स ने पीआईए की पोस्ट और 9/11 के आतंकवादी हमले के बीच समानताएं बताई हैं। एक यूजर ने लिखा, क्या यह बढ़िया नहीं होगा अगर कोई और बेहतर डिजाइन हो। ऐसा लगता है कि यह एफिल टॉवर से टकराने वाला है।
यूजर्स ने पूछा- क्या ये धमकी? – एक दूसरे यूजर ने लिखा, ‘जो कोई भी आपके अकाउंट और ग्राफिक्स का इन-चार्ज है, उसे बैठाकर 9/11 के बाद की हर चीज के बारे में जानकारी दी जानी चाहिए… भगवान! ये शर्मनाक है और ये डरावना साउंडट्रैक क्या है?’ एक और यूजर ने तंज कसते हुए कहा कि ‘क्या ये धमकी है?’
Home / News / पाकिस्तान की सरकारी एयरलाइंस PIA की करतूत देखिए, नई फ्लाइट के लिए डाली ऐसी तस्वीर, लोगों को याद आया 9/11 का हमला